CG News: बोधघाट पुलिस को गुरुवार को एक सटोरिये को गिरफ्तार करने के दौरान फिल्मी अंदाज में चुनौती का सामना करना पड़ा। जब पुलिस टीम जवाहर नगर वार्ड के मेटगुड़ा स्थित प्रेम सिंह परिहार के घर पहुंची, तो उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने घर में पाले गए चार आक्रामक कुत्तों को पुलिस पर छोड़ दिया।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल स्ट्रे सेफ फाउंडेशन की डॉग वेलफेयर-रेस्क्यू टीम की मदद ली। रेस्क्यू टीम ने बड़ी ही सूझबूझ से कुत्तों को काबू में किया, जिससे पुलिस को राहत मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली। बोधघाट थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रेम सिंह परिहार (59 वर्ष) अपने घर में सट्टा खिला रहा है।
CG News: पुलिस टीम ने जब मौके पर दबिश दी, तो आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने की नीयत से कुत्तों को छोड़ दिया। तलाशी के दौरान पुलिस को घर से 30 नग सट्टा पर्ची और 1,36,000 रूपए नकद बरामद हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है।
Updated on:
02 Aug 2025 12:53 pm
Published on:
02 Aug 2025 12:52 pm