4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

पति रखा था भाई की साली को, पत्नी पर लगाया चोरी का आरोप, खा लिया जहर

पति रखा था भाई की साली को, पत्नी पर लगाया चोरी का आरोप, खा लिया जहर

Troubled by wife harassment young man commits suicide in Moradabad
पत्नी के उत्पीड़न से परेशान युवक ने की आत्महत्या

Wife suicide: मानसिक एवं शारिरिक प्रताडऩा के चलते जहर खाने वाली पत्नी की मौत के बाद पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उस पर पत्नी के साथ मारपीट करने तथा घर में चोरी करने व एक अन्य महिला को रखने का आरोप है।

Killer Wife : पहले नशीली दवा देकर किया डॉक्टर पति को बेहोश, फिर करंट देकर मार दिया

Wife suicide: जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया

संजीवनी नगर पुलिस के अनुसार 28 मई को एक निजी अस्पताल से सूचना मिली थी कि अंधमूक बायपास के पास रहने वाली रिया सिंह ने किसी जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया है। जिससे उसकी मृत्यु हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के अनुसार मृतिका का पति आशीष सिंह अपने भाई धर्मेंद्र की साली को एक साल से अपने साथ रखे हुए था। वह शादी भी करना चाहता था, लेकिन किन्हीं कारणोंवश उनकी शादी नहीं हो सकी और रिया के साथ आशीष की शादी हो गई। इसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। आशीष कई बार रिया के साथ मारपीट कर चुका था। उसने रिया पर चोरी के इल्जाम लगाकर मानसिक रूप से प्रताडि़त भी किया था। इसी से परेशान होकर रिया ने आत्महत्या कर ली। साक्ष्यों व परिजनों से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हो सका, जिसके बाद आरोपी आशीष के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है।