5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भोपाल-इंदौर के बाद इस जिले में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के जबलपुर में अब पेट्रोल चाहिए तो हेलमेट लगाना होगा। कलेक्टर दीपक सक्सेना द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।

mp news
फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल और इंदौर में 1 अगस्त से हेलमेट नहीं लगाने वाले दो पहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जा रहा है। इस कड़ी में प्रदेश एक और बड़े शहर जबलपुर में इस व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा आदेश जारी किया गया है।

जबलपुर में बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि जिसमें स्पष्ट किया गया है कि ऐसे दो पहिया वाहन चालक, जिनके द्वारा हेलमेट धारण नहीं किया है, उन्हें किसी भी पेट्रोल पम्प द्वारा पेट्रोल का नही दिया जाएगा। इस आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर पेट्रोल पंप संचालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

क्यों लिया गया यह फैसला

यह फैसला शहर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है। प्रशासन का मानना है कि हेलमेट पहनने से दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों और चोटों को कम किया जा सकता है।