5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एमपी में 180 यात्रियों से भरे विमान में आई खराबी, पायलट ने वापस मोड़ा

Dumna Airport Jabalpur - मध्यप्रदेश में बड़ा हादसा हुआ। रनवे पर उड़ान भरने को तैयार एक विमान में खराबी आ गई। इसके टायर में हवा का दबाव कम हो गया।

Malfunction in a plane carrying 180 passengers at Dumna Airport Jabalpur
Malfunction in a plane carrying 180 passengers at Dumna Airport Jabalpur- Representative Image

Dumna Airport Jabalpur - मध्यप्रदेश में रनवे पर उड़ान भरने को तैयार एक विमान में खराबी आ गई। इसके टायर में हवा का दबाव कम हो गया। दैव योग से पायलट को इस खराबी का अंदाजा हो गया और उन्होंने विमान को वापस मोड़ लिया। एमपी के जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर यह हादसा हुआ। अच्छी बात यह है कि विमान में सवार सभी 180 यात्रियों का बाल भी बांका नहीं हुआ।

इंडिगो की 6E792 फ्लाइट की एयरपोर्ट से उड़ान भरने से पहले टायर में हवा का दबाव कम होगा। रनवे पर उड़ान भरते वक्त पायलट को इसका अंदाजा हो गया और उन्होंने विमान को रोककर मोड़कर वापस कर दिया। जबलपुर से मुंबई की इस फ्लाइट में कुल 180 यात्री सवार थे।

विमान का पिछला टायर अचानक खराब हो गया

यात्रियों को दूसरे विमानों से रवाना किया गया। इंडिगो की यह फ्लाइट 12.10 बजे एयरपोर्ट आई थी। विमान का पिछला टायर अचानक खराब हो गया जिसकी जानकारी पायलट ने दिल्ली मुख्यालय में दी। इधर विमान को भी रनवे से अलग कर लिया।

इस बीच एयरपोर्ट डायरेक्टर राजीव रतन पांडे ने कहा है कि विमान की इमरजेंसी लेंडिंग की बात पूरी तरह गलत है। यह रूटीन गड़बड़ी है। शाम करीब 5.30 बजे फ्लाइट को रि शेड्यूल किया।