5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

ये है Indian army का रक्षा कवच, दुश्मन के गोला-बारूद का नहीं होगा असर…

MP News: ये वीकल हल्का होने के साथ ये सेना और पुलिस के जवानों की सुरक्षा के मापदंडों में यह खरा उतरता है।

फोटो सोर्स: पत्रिका
फोटो सोर्स: पत्रिका

MP News: आर्मी और पुलिस के लिए वीकल फैक्ट्री जबलपुर में तैयार किए गए स्वदेशी लाइट बुलेटप्रूफ वीकल (एलबीपीवी 4 बाय 4) का दिल्ली में चल रहे 10वें अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो में प्रदर्शन किया गया। इस प्रोजेक्ट पर बीते एक साल से काम चल रहा था। एक प्रोटोटाइप तैयार कर एक्सपो में भेजा गया है। हल्का होने के साथ ये सेना और पुलिस के जवानों की सुरक्षा के मापदंडों में यह खरा उतरता है।

निजी कंपनी के चेचिस पर तैयार

वीकल फैक्ट्री जबलपुर में नव-विकसित हल्के बुलेटप्रूफ वाहन को प्रगति मैदान में चल रहे एक्सपो में प्रदर्शित किया जा रहा है। इसके लिए फैक्ट्री से विशेषज्ञ अधिकारी और कर्मचारियों की टीम भी दिल्ली पहुंची है। इस व्हीकल को एक निजी कंपनी के चेचिस पर तैयार किया गया है। यह पूरी तरह बुलेट प्रूफ है। इसमें दुश्मन की गोलीबारी का कोई असर नहीं होता। कांच से लेकर टायर भी आधुनिक तकनीक पर आधारित है।

इस बख्तरबंद वाहन को एवीएनएल के जबलपुर स्थित वाहन निर्माणी के डिज़ाइन एवं विकास केंद्र में स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है। व्हीकल फैक्ट्री जबलपुर की ओर से निर्माणी के मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण कुमार, कार्य प्रबंधक गौरव दीक्षित एवं उनकी टीम इस नव विकसित वाहन को लेकर दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय पुलिस एक्सपो में शामिल हुए हैं। यह एक्सपो एक अगस्त तक चलेगा।

यह है विशेषता

-एक साथ छह जवानों के बैठने की क्षमता।

-वाहन के साथ ही कांच भी हैं बुलेट प्रूफ।

- इसका वजन चार टन से ज्यादा।

-रियर व्यू और नाइट विजन कैमरा से लैस।

-रन फ्लैट सिस्टम पर आधारित मजबूत टायर।

- 80 किमी प्रति घंटा की तेज रफ्तार ।

-ठंडे और गरम स्थानों में चलने में सक्षम।

- गर्म इलाकों में तेजी से पहुंच सकता है।