जबलपुर. योग जीवन है। पुराने दौर से ही योग निरोगी काया का माध्यम बना हुआ है। वहीं योग दिवस के अस्तित्व में आने के बाद योग का महत्व हर वर्ग के लिए बढ़ गया है। शहर में योग से निरोग रहने का संदेश देने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए विभिन्न संस्थाएं योग सेशन चला रही हैं। 21 जून को संस्कारधानी योगमयी होगी। ऐसे में योग फॉर लाइफ के कॉन्सेप्ट को फॉलो करते हुए योगाभ्यास किए जा रहे हैं।
योग दिवस को लेकर शुरू हुईं तैयारियां
योगमयी बनेगी संस्कारधानी, रिहर्सल में जुटे शहरवासी
एक साथ हो रहे अभ्यास
शहर में मुख्य आयोजन के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं की सक्रियता भी रहेगी। इसके चलते विभिन्न संस्थाओं और समूहों द्वारा अभी से योगाभ्यास किए जा रहे हैं। महिला समूह, युवाओं के ग्रुप और अन्य संस्थाओं द्वारा सामूहिक योग के अभ्यास किए जा रहे हैं। पंतजलि योग परिवार द्वारा धुआंधार में सामूहिक योग को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है।
इन आसनों का अभ्यास
●अनुलोम-विलोम
●सूर्य नमस्कार
●प्राणायाम
●भुजंगासन
●गोमुख आसन
●सूखासन
●वज्रासन
●वृक्षासन
●कपालभाति
●चक्रासन
●ताड़ासन
●पर्वातासन
घर पर प्रैक्टिस
योगाचार्य आरांश ठाकुर का कहना है कि योग दिवस के लिए लोग घर बैठकर की योगाभ्यास की शुरुआत कर सकते हैं। कई लोगों ने इसकी श़ुरुआत भी कर दी है, ताकि शहर में होने वाले मुख्य आयोजन का हिस्सा बन सकें। इसके चलते सूर्यनमस्कार, अनुलोम-विलोम, गोमुख आसन और अन्य आसनों को दोहराकर प्रैक्टिस की जा रही है, ताकि योग दिवस तक तैयारी दुरुस्त हो सके।
संबंधित विषय:
Updated on:
19 Jun 2024 03:27 pm
Published on:
19 Jun 2024 03:21 pm