father and son story : फर्जी दस्तावेजों के जरिए रानीताल चौक के पास रहने वाले पिता-पुत्र ने शहपुरा में 14 एकड़ जमीन अपने नाम कराई और दो बैंकों में गिरवी रखकर लोन ले लिया। नामांतरण के लिए उन्होंने फर्जी लोगों को प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पेश किया। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ गुरुवार को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया।
शहपुरा पुलिस ने बताया कि अनुराग मधुसुदन आचार्य और उनकी मां रेखा के नाम पर शहपुरा के नटवारा सुरई गांव में 14 एकड़ जमीन थी। कुछ माह पहले अनुराग मां के साथ मुबई गया था। इस दौरान रानीताल निवासी विजय गोंटिया और उसके बेटे यश ने एक वृद्ध महिला को रेखा और एक व्यक्ति को अनुराग आचार्य बताकर प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष पेश किया। उनके फर्जी दस्तावेज पेश कर जमीन अपने नाम करा ली। भी दिए। इसके बाद आरोपियों ने उक्त जमीन को अपने नाम पर करा लिया।
रेखा की मौत होने पर अनुराग ने नवंबर 2024 में जमीन का फौती नामांतरण अपने नाम पर कराने के लिए आवेदन दिया। तब उसे पता चला कि जमीन विजय और यश के नाम पर है। अनुराग की शिकायत पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच शुरू की। पटवारी के भी बयान लिए गए। पटवारी ने बताया कि उनके समक्ष जिस व्यक्ति को अनुराग बताकर पेश किया गया था, यह वह नहीं है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी विजय और बेटे यश के खिलाफ प्ररकण दर्ज किया।
Published on:
15 Feb 2025 01:47 pm