Accident news : तेज बारिश के चलते विजिविलिटी क्लियर नहीं है, ऐसे में वाहनों के टकराने का खतरा बना रहा है। ये बात जानते हुए भी कई बार वाहन चालक लापरवाही करते हुए खुद के साथ सवारियों की जान को भी खतरे में डाल रहे हैं। ऐसा ही मामला बुधवार दोपहर को जबलपुर में सामने आया है। जहां तेज बारिश के बीच एक ट्रक और बस में सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें 15 से अधिक लोगों के घायल होने सूचना है। सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज बारिश के दौरान यह हादसा हुआ है, जिसमें वाहनों के बीच भ्रामक स्थिति बन गई थी। हादसे में लगभग 15 से 20 सवारियों के घायल होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जानकारों की मानें तो प्राथमिक रूप से बारिश और तेज गति को जिम्मेदार माना जा रहा है, लेकिन ड्राइवरों की लापरवाही की भी जांच की जा रही है। ट्रक और बस दोनों को जब्त कर लिया गया है।
Updated on:
30 Jul 2025 02:34 pm
Published on:
30 Jul 2025 02:17 pm