Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में 259 करोड़ से बनेगा 3 किमी.लंबा फ्लाईओवर, 16 मीटर चौड़ाई, बनेंगी 02 रोटरी

जबलपुर में 259 करोड़ से बनेगा 3 किमी.लंबा फ्लाईओवर, 16 मीटर चौड़ाई, बनेंगी 02 रोटरी

2 min read
Google source verification
Flyover

पत्रिका फाइल फोटो

New Flyover : शहर के बीच तीसरे और गौरीघाट मार्ग पर दूसरे लाईओवर के लिए केन्द्र ने मंजूरी दे दी है। 259 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर का लाईओवर बंदरिया तिराहा से साईं मंदिर के आगे तक बनेगा। इस लाईओवर का निर्माण केन्द्रीय रिजर्व फंड से होना है। लोक निर्माण विभाग ब्रिज डिवीजन इस फंड का निर्माण करेगा। इसके लिए राज्य शासन के स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी किया जाएगा।

New Flyover : रेल लाइन का पुल होने के कारण आगे नहीं हो सकेगा निर्माण

पहले लाईओवर का निर्माण पहले हवाबाग कॉलेज से गौरीघाट के बीच करने की प्लानिंग की जा रही थी, लेकिन खंदारी नाला के समीप मुय मार्ग पर रेल लाइन के पुल की ऊंचाई अधिक होने के कारण प्लानिंग में बदलाव किया गया है।

New Flyover : लगता है लंबा जाम

नर्मदा तट गौरीघाट पहुंच मार्ग में बंदरिया तिराहा, रामपुर चौक पर लंबा जाम लगता है। लाईओवर बनने से राहगीरों को बड़ी राहत मिलेगी। पर्व के दिनों में लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ता है। वहीं गौरीघाट क्षेत्र में तेजी से हो रही बसाहट के कारण भी यहां मागँ पर राहगीरों की आवाजाही बढ़ती जा रही है।

New Flyover : दो रोटरी, गोरखपुर-रामपुर में रैप

हवाबाग से साईं मंदिर के बीच बनने वाले 3 किलोमीटर लंबे लाईओवर की चौड़ाई 16 मीटर होगी। इसमें 2 रोटरी भी बनेंगी। एक रोटरी का निर्माण बंदरिया तिराहा में होगा। इसमें दो रैप बनाई जाएंगी। एक रैप गोरखपुर की ओर बनेगी। दूसरी रोटरी रामपुर चौक पर बनाई जाएगी। जिससे होकर एक रैप रामपुर शक्ति भवन की ओर उतरेगी। ये शहर का तीसरा लाईओवर होगा।