28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर में भीषण हादसा, लोगों को रौंदते चली गई कार, 2 की मौत, 7 की हालत नाजुक

Jabalpur car accident- हाईवे पर स्पीड से दौड़ती कार अचानक बेकाबू हो गई , कार की चपेट में करीब 20 लोग आए।

3 min read
Google source verification
Jabalpur car accident

Jabalpur car accident- (Representational Photo)

Jabalpur car accident- मध्यप्रदेश में भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ है। यहां के जबलपुर में एक कार ने कई महिला मजदूरों को रौंद दिया है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर स्पीड से दौड़ती कार अचानक बेकाबू हो गई और लोगों को रौंदते चली गई। कार की चपेट में करीब 14 लोग आए। हादसे से मौके पर हाहाकार मच गया। मौके पर घायल मजदूरों और उनके परिजन चीखपुकार मचाने लगे। राहगीरों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे में 2 महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। दुर्घटना में 7 घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है।

जबलपुर के बरेला में यह हादसा हुआ। रविवार को यहां एक बेकाबू कार मजदूरों को रौंदते हुए चली गई। बरेला के एकता चौक पर सड़क के डिवाइडर की सफाई का काम चल रहा था। वहां करीब 14 मजदूर काम में लगे थे। दोपहर करीब 2 बजे मजदूर जब भोजन कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार सफेद कार उन्हें रौंदते हुए चली गई। हादसे में 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि 7 घायलों की हालत नाजुक है।

हादसे से मौके पर अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों और घायल मजदूर ने बताया कि कार इतनी तेजी से आई कि कुछ समझ ही नहीं आया। पलक झपकते ही लोग सड़क पर घायल अवस्था में मदद की गुहार लगाने लगे। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही बरेला थाना पुलिस और डायल 108 मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अनिल पटेल ने बताया कि घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। आसपास के CCTV कैमरों और टोल के फुटेज खंगालकर कार चालक की तलाश की जा रही है।

14 मजदूरों को टक्कर मार दी

नेशनल हाईवे पर बरेला स्थित सिग्मा कान्हा सिटी के सामने दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर काम कर रहे 14 मजदूरों को टक्कर मार दी। हादसे में दो महिला मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना उस समय हुई, जब श्रमिक नेशनल हाईवे की ग्रिल की सफाई के दौरान सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे थे।
बरेला थाना पुलिस के अनुसार मंडला जिले के बीजादांडी निवासी चैतवती ठाकुर (35) और लच्छो बाई ठाकुर (38) की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में गोमती बाई (40), राजकुमारी (37), वर्षा बाई (39), कृष्णा बाई (41), अकलवती (36), प्रभावती (40), मीरा बाई (38), जमना बाई (35), ज्ञानवती (41), भगवती (37), लक्ष्मी बाई (39) और छोटी बाई (36) शामिल हैं। सभी मजदूर नेशनल हाईवे पर ग्रिल की सफाई का कार्य कर रहे थे।

दोपहर करीब दो बजे सभी श्रमिक एक साथ बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान बरेला से बरगी की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि चैतवती और लच्छो दूर जा गिरीं, जबकि अन्य मजदूर भी कार की चपेट में आ गए। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद सड़क खून से सन गई और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों ओर जाम की स्थिति बन गई। सभी घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल जबलपुर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चैतवती और लच्छो को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।


जानकारी के अनुसार सभी मजदूर करीब एक माह पहले मजदूरी के लिए जबलपुर आए थे। उन्हें एनएचएआई के तहत सड़क के डिवाइडर और ग्रिल की सफाई का काम मिला था। बीजादांडी पास होने के कारण वे सप्ताहांत में गांव चले जाते थे और सोमवार को वापस काम पर लौटते थे। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायलों के पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गंभीर चोटों के बावजूद मजदूर एक-दूसरे की खैरियत पूछते नजर आए। पुलिस ने दोनों मृत महिलाओं के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। परिजन शवों को लेकर गांव रवाना हो गए, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।