
नगरपालिका 130 शिक्षकों का करेगी सम्मान
इटारसी. नगरपालिका परिषद इटारसी द्वारा 05 सितम्बर शिक्षक दिवस पर आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस समारोह के संबंध में शिक्षक कल्याण संगठन के सदस्यों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे की बैठक हुई। नगरपालिका अध्यक्ष कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में शिक्षक दिवस कार्यक्रम की रुपरेखा तय हुई।इस वर्ष सम्मान समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सभी की सहमति से थोडा बदलाव किया है। अभी तक नगरपालिका शासकीय स्कूल व कॉलेजों में पढाने वाले शिक्षकों का सम्मान करती थी। इस वर्ष से इसमें प्राइवेट स्कूल, कॉलेज, कोचिंग व आईटीआई को भी शामिल किया गया है।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि यह तय हुआ है कि एक संस्था से एक शिक्षक का सम्मान किया जाएगा। इस तरह लगभग इस वर्ष 130 के करीब शिक्षक सम्मानित करने का लक्ष्य नगरपालिका परिषद इटारसी ने रखा है। बैठक में शिक्षक कल्याण संगठन, जिला नर्मदापुरम के राजकुमार दुबे, रामचरण नामदेव, सुरेश कुमार चिमानिया, सत्येंद्र तिवारी, राजेंद्र दुबे, सीके शर्मा, ओपी पटेल, एसआर पटेल, कैलाश कुशवाहा, मनोहर गुजरे, आंदन दिवान, अखिलेश दुबे, आनंद दुबे व अन्य मौजूद थे।
नीम व तुलसी के पौधे देंगे उपहार में-नपा अध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरुप एक पेड मां के नाम अभियान से जुडकर शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों को सम्मान पत्र के साथ ही एक नीम या तुलसी का पौधा भी दिया जाएगा। उनसे आग्रह किया जाएगा कि वे इस पेड को सुरक्षित रखकर बड़ा करें।
Published on:
29 Aug 2024 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

