MP News: नगरपालिका प्रशासन ने जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई तेज कर दी है। प्रशासन ने शहर में 58 जर्जर मकान और दुकानों को चिह्नित किया। इनमें से अब तक 11 भवनों को गिराया जा चुका है। शेष 47 जर्जर भवनों की सूची तैयारी की जा रही है। बीते दिन तीन और जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई। देशबंधुपुरा क्ष्रेत्र में घासीराम जायसवाल के जर्जर मकान पर बुलडोजर चलाया गया। इसके अलावा नगर पालिका के पीछे स्थित सिंधी प्राथमिक शाला का खंडहर हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया।
एसडीएम टी प्रतीक राव ने बताया कि बारिश के मौसम में इन जर्जर मकानों की पहचान की गई। नगर पालिका सीएमओ रितु मेहरा ने कहा कि पुरानी गोंडी मोहल्ले में दो मकानों को गिराया जाएगा। जर्जर भवनों को तोड़ने से पहले उन पर नोटिस चस्पा किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और नपाकर्मी मौजूद रहे। जायसवाल के मकान को गिराते समय सुरक्षा के लिए सड़क के दोनों तरफ बेरीकेड्स लगाकर आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई थी।
नगरपालिका द्वारा देशबंधुपुरा इलाके में जर्जर भवन को तोड़ा जा रहा था। इसी दौरान भवन का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर बुलडोजर पर गिर गया। जिससे बुलडोजर क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बुलडोजर के ड्राइवर अर्जुन प्रजापति बाल-बाल बच गए। घटना में बुलडोलर का कांच टूट गया और लीवर जाम हो गया है।
Published on:
16 Jul 2025 05:33 pm