Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लायंस क्लब कपल ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप, 84 की जांच, 27 में शुगर लेबल बढ़ा मिला

लायंस क्लब कपल ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप, 84 की जांच, 27 में शुगर लेबल बढ़ा मिला

2 min read
Google source verification
Lions Club couple organized a health checkup camp, 84 were examined, 27 were found to have elevated sugar levels.

लायंस क्लब कपल ने लगाया हेल्थ चेकअप कैंप, 84 की जांच, 27 में शुगर लेबल बढ़ा मिला

अटल पार्क में नि:शुल्क मधुमेह और ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया

इटारसी. सेवा गतिविधि के अंतर्गत लायंस क्लब इटारसी कपल ने शुक्रवार को यहां अटल पार्क में नि:शुल्क मधुमेह और ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्लब के डॉ. डॉ विजयन्त बडक़ुल और डॉ. राकेश बत्रा ने लगभग 84 लोगों की जांच की। जांच में 27 लोगों की शुगर बढ़ी हुई आयी, उन्हें उचित परामर्श दिया गया।शिविर में आये लोगों से मोटा अनाज यानी मिलेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। क्लब की अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने उचित लाइफ स्टाइल तथा योग के द्वारा बीपी और शुगर को कंट्रोल करने के लिए उचित परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में क्लब की प्रीति दुबे, शिल्पी सराठे, संजय अग्रवाल, सुनील सराठे, लोकेश साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे।

इटारसी. सेवा गतिविधि के अंतर्गत लायंस क्लब इटारसी कपल ने शुक्रवार को यहां अटल पार्क में नि:शुल्क मधुमेह और ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्लब के डॉ. डॉ विजयन्त बडक़ुल और डॉ. राकेश बत्रा ने लगभग 84 लोगों की जांच की। जांच में 27 लोगों की शुगर बढ़ी हुई आयी, उन्हें उचित परामर्श दिया गया।शिविर में आये लोगों से मोटा अनाज यानी मिलेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। क्लब की अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने उचित लाइफ स्टाइल तथा योग के द्वारा बीपी और शुगर को कंट्रोल करने के लिए उचित परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में क्लब की प्रीति दुबे, शिल्पी सराठे, संजय अग्रवाल, सुनील सराठे, लोकेश साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे।

इटारसी. सेवा गतिविधि के अंतर्गत लायंस क्लब इटारसी कपल ने शुक्रवार को यहां अटल पार्क में नि:शुल्क मधुमेह और ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में क्लब के डॉ. डॉ विजयन्त बडक़ुल और डॉ. राकेश बत्रा ने लगभग 84 लोगों की जांच की। जांच में 27 लोगों की शुगर बढ़ी हुई आयी, उन्हें उचित परामर्श दिया गया।शिविर में आये लोगों से मोटा अनाज यानी मिलेट का उपयोग करने की सलाह दी गई। क्लब की अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने उचित लाइफ स्टाइल तथा योग के द्वारा बीपी और शुगर को कंट्रोल करने के लिए उचित परामर्श दिया। स्वास्थ्य शिविर में क्लब की प्रीति दुबे, शिल्पी सराठे, संजय अग्रवाल, सुनील सराठे, लोकेश साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे।