Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समीक्षा बैठक में नपा सीएमओ पर भडक़ी सांसद, बोली- क्या आप मुझे सांसद नहीं समझतीं, कार्यक्रमों की सूचना क्यों नहीं दी जाती

समीक्षा बैठक में नपा सीएमओ पर भडक़ी सांसद, बोली- क्या आप मुझे सांसद नहीं समझतीं, कार्यक्रमों की सूचना क्यों नहीं दी जाती

3 min read
Google source verification
MP got angry at NPA CMO in the review meeting, said- Don't you consider me an MP, why is information about programs not given?

समीक्षा बैठक में नपा सीएमओ पर भडक़ी सांसद, बोली- क्या आप मुझे सांसद नहीं समझतीं, कार्यक्रमों की सूचना क्यों नहीं दी जाती

राज्यसभा सांसद ने ली समीक्षा बैठक, विकास कार्यों की प्रगति एवं क्रियान्वयन पर की चर्चा

इटारसी. राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी इटारसी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। सभी विभागों की समुचित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।

नगरपालिका इटारसी, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं गृह निर्माण मंडल से जुड़े हुए लोकहित के विषयों पर सांसद माया नारोलिया का विशेष फोकस रहा। बैठक में सांसद माया नारोलिया ने इटारसी नपा की सीएमओ रितु मेहरा से कहा- क्या आपको प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं है या आप मुझे सांसद नहीं समझती हैं। अभी तक इटारसी नपा ने जितने भी कार्यक्रम किए हैं, मेरे बनने के बाद मुझे सूचना क्यों नहीं दी गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से इस तरह की गलती न हो। सीएमओ से कहा की शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। हाथ ठेले वालों को व्यवस्थित किया जाए। जिससे बाजार व्यवस्थित लग सकें। समीक्षा बैठक में सांसद माया नारोलिया के साथ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, जिला सह मीडिया प्रभारी राजा तिवारी, जोगिंदर सिंह, विकास नारोलिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गांधी सभा भवन के दुकानदार मिले-

विश्राम गृह में गांधी सभा भवन के दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त व्यापार महासंघ के नेतृत्व में सांसद माया नारोलिया से मुलाकात की। गांधी सभा भवन की दुकानों के संबंध में अपना पक्ष रखा। दुकानदारों ने बताया कि हम सभी दुकानदार वर्षों से यहां स्थाई रूप से अपना व्यापार कर रहे हैं। किंतु विगत दिनों हमें नगर प्रशासन से नोटिस मिला की भवन जीर्ण शीर्ण है। दुकान तत्काल खाली करें। किंतु इस मामले में सत्यता यह कि गांधी सभा भवन ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भवन को जबरन तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में दुकानकर प्रकाश चौधरी, सौरभ मूरावाला, प्रकाश मोदी, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, राजेश जैन, हरपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

इटारसी. राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी इटारसी कार्यालय में समीक्षा बैठक ली। सभी विभागों की समुचित प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए।

नगरपालिका इटारसी, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, औद्योगिक क्षेत्र के विकास एवं गृह निर्माण मंडल से जुड़े हुए लोकहित के विषयों पर सांसद माया नारोलिया का विशेष फोकस रहा। बैठक में सांसद माया नारोलिया ने इटारसी नपा की सीएमओ रितु मेहरा से कहा- क्या आपको प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं है या आप मुझे सांसद नहीं समझती हैं। अभी तक इटारसी नपा ने जितने भी कार्यक्रम किए हैं, मेरे बनने के बाद मुझे सूचना क्यों नहीं दी गई। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से इस तरह की गलती न हो। सीएमओ से कहा की शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए। हाथ ठेले वालों को व्यवस्थित किया जाए। जिससे बाजार व्यवस्थित लग सकें। समीक्षा बैठक में सांसद माया नारोलिया के साथ विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, नपा अध्यक्ष पंकज चौरे, दीपक अग्रवाल, संदेश पुरोहित, जिला सह मीडिया प्रभारी राजा तिवारी, जोगिंदर सिंह, विकास नारोलिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

गांधी सभा भवन के दुकानदार मिले-

विश्राम गृह में गांधी सभा भवन के दुकानदारों के प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त व्यापार महासंघ के नेतृत्व में सांसद माया नारोलिया से मुलाकात की। गांधी सभा भवन की दुकानों के संबंध में अपना पक्ष रखा। दुकानदारों ने बताया कि हम सभी दुकानदार वर्षों से यहां स्थाई रूप से अपना व्यापार कर रहे हैं। किंतु विगत दिनों हमें नगर प्रशासन से नोटिस मिला की भवन जीर्ण शीर्ण है। दुकान तत्काल खाली करें। किंतु इस मामले में सत्यता यह कि गांधी सभा भवन ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर भवन को जबरन तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में दुकानकर प्रकाश चौधरी, सौरभ मूरावाला, प्रकाश मोदी, दुर्गा प्रसाद चौरसिया, राजेश जैन, हरपाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।