
बाजार में चाय, पान की दुकान और होटल, रेस्टॉरेंट पर लग सकता है कचरा संग्रहण शुल्क
इटारसी. बाजार में चाय, पान की दुकान और होटल, रेस्टॉरेंट का संचालन करने वालों को भी सब कुछ ठीक रहा तो कचरा संग्रहण शुल्क देना होगा। नगरपालिका 25 सितंबर को साधारण व्यापक सम्मेलन करने जा रही है। जिसमें इसका प्रस्ताव लाया जा रहा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिली तो यह पहली बार होगा जब बाजार में दुकानदारों से कचरा संग्रहण शुल्क लिया जाएगा। इसके अलावा बाजार की कच्ची और पक्की दुकानों के किराया बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी परिषद के सम्मेलन में लाया जा रहा है। हालांकि व्यापारिक संगठनों ने इसका विरोध करते हुए प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की है। इधर इस मामले को लेकर जिला एवं नगर कॉंग्रेस द्वारा 21 सितंबर को कांग्रेस पार्षद दल की बैठक भी रखी गई है। जिसमें अन्य अनुचित प्रस्तावों को संज्ञान में लेकर कांग्रेस पार्षदों से चर्चा कर मजबूती से विरोध दर्ज कराने पर विचार विमर्श किया जाएगा।
किस पर कितना कचरा संग्रहण शुल्क-
-चाय पान की दुकान, गुमटी पर 10 रुपए
-होटल यात्री 17 रुपए
-रेस्टॉरेंट, होटल, खानपान पर 34 रुपए
-शराब दुकानें, बार पर 100 रुपए
-मैरिज गार्डनों से 100 रुपए
-अन्य व्यवसायी दुकानों से 15 रुपए
(शुल्क प्रतिदिन के हिसाब से लेने का प्रस्ताव।)
यह है दुकान किराया वृद्धि का प्रस्ताव-
नपा के स्वामित्व वाली दुकानों का किराया पक्की दुकानों का किराया 100 रुपए प्रतिदिन एवं कच्ची दुकनों का किराया 80 रुपए प्रतिदिन एवं प्रत्येक 3 वर्ष में किराया में 20 प्रतिशत वृद्धि किए जाने पर विचार।
व्यापारियों ने विरोध में दिया ज्ञापन
इटारसी. संयुक्त व्यापार महासंघ ने गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे और विधायक डा. सीतासरन शर्मा को ज्ञापन सौंपकर कच्ची पक्की दुकानों का किराया नहीं बढ़ाने और सफाई कर को कम करने की मांग रखी है। इस अवसर पर संयुक्त व्यापार महासंघ अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, सचिव सनमुखदास चेलानी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, उपाध्यक्ष धर्मेश सिंघवी, सुदर्शन अग्रवाल, परमेश जैन, विशाल अग्रवाल, मुकेश साहू, रोहित चौरसिया उपस्थित रहे।
कांग्रेस पार्षद ने नपा में किया प्रदर्शन-
इटारसी. परिषद के सम्मेलन में दुकानों का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव के विरोध में कांग्रेस पार्षद अमित कापरे ने नपा कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए कापरे ने एक पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शन किया। जिसमें लिखा था कि दुगना लगान देना पड़ेगा। एक पोस्टर पर लिखा था वसूली भाई। कापरे ने कहा कि इटारसी के व्यापारी दुकानदारी करते हैं माफिया या तस्कर नहीं है। पार्षद ने किराया बढ़ोतरी के मामले में आपत्ति दर्ज कराते हुए सीएमओ को एजेंडे को सम्मेलन से विलोपित करने पत्र सौंपा है। कापरे ने प्रस्ताव को हिटलर शाही और अपनी मनमर्जी व्यापारियों पर थोपने वाला प्रस्ताव करार दिया। पार्षद ने चेतावनी दी कि नपा यदि शांतिपूर्वक सम्मेलन का संपादन चाहती है तो अविलंब सम्मेलन की सूची में से प्रस्ताव को विलोपित करें। अन्यथा समस्त व्यापारियों को साथ लेकर बड़ा आंदोलन होगा।
परिषद के सम्मेलन में सभी प्रस्ताव रखे जाएंगे। किसी एक की मंजूरी या इंकार करने से प्रस्ताव मंजूर थोड़ी होगा। यह तो परिषद तय करेगी। परिषद में ही सभी प्रस्तावों पर निर्णय होंगे।
-पंकज चौरे, अध्यक्ष नपा इटारसी
Published on:
19 Sept 2024 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allइटारसी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

