15 अगस्त 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें…रेलवे ने 8 ट्रेनों के बदले प्लेटफॉर्म! यहां पढ़े लिस्ट

MP News: इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट काम के बीच ट्रेनों के प्लेटफॉर्म बदलने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। अचानक बदलाव से कई लोग भागदौड़ करते नजर आए।

इंदौर

Akash Dewani

Aug 15, 2025

indore railway station redevelopment 8 trains platforms changed mp news
indore railway station redevelopment 8 trains platforms changed mp news (Patrika.com)

Trains Platforms Changed: इंदौर रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) में री-डेवलेपमेंट का काम किया जा रहा है। इसी को देखते हुए यात्री सुविधाएं जारी रखने के लिए रेलवे ने स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन किया है। बदलाव 14 अगस्त से ही लागू कर दिया गया है। गुरुवार को यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलने से परेशानी उठाना पड़ी। (mp news)

इन ट्रेनों के बदले प्लेटफॉर्म

  • 20957 इंदौर-नई दिल्ली साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 के स्थान पर 3 से रवाना होगी।
  • 22645 इंदौर-कोचुवेली अहिल्या नगरी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 1 के स्थान पर 3 से रवाना होगी।
  • 22944 इंदौर-दौंड एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 के स्थान पर से रवाना होगी।
  • 14319 इंदौर-बरेली एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 के स्थान पर 3 से रवाना होगी।
  • 12415 इंदौर-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 4 के स्थान पर 5 से रवाना होगी।
  • 79306 रतलाम-डॉ. आंबेडकर नगर डेमू पैसेंजर प्लेटफॉर्मसंख्या 1 के स्थान पर 2 से रवाना होगी।
  • 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 के स्थान पर 3 से रवाना होगी।
  • 19321 इंदौर-पटना (राजेन्द्र नगर) एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 2 के स्थान पर 3 से रवाना होगी।