4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंदौर में इंस्टाग्राम फ्रेंड से चैटिंग के बाद 9 वीं के छात्र ने की खुदकुशी

Instagram- मध्यप्रदेश के इंदौर में नवीं के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। उसने रात को अपने पिता को सावन के सोमवार के पूजन के लिए सामग्री लाने को कहा।

9th class student commits suicide after chatting with Instagram friend in Indore
9th class student commits suicide after chatting with Instagram friend in Indore

Instagram- मध्यप्रदेश के इंदौर में नवीं के एक छात्र ने खुदकुशी कर ली। उसने रात को अपने पिता को सावन के सोमवार के पूजन के लिए सामग्री लाने को कहा। वे घर से बाहर गए तो छात्र ने आत्महत्या कर ली। सामान लेकर लौटे पिता को बेटा फंदे पर लटका मिला। उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एरोड्रम इलाके में रविवार रात करीब 9 बजे यह वारदात हुई। छात्र का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन मोबाइल में इंस्टाग्राम पर कुछ मैसेज डिलीट मिले हैं। परिजनों ने शक जताया कि इंस्टा पर ही कुछ गड़बड़ी हुई जिसके बाद छात्र ने आत्महत्या की।

एरोड्रम पुलिस ने बताया कि अहिल्या नगर में रहनेवाले नगर निगम कर्मचारी राजेश त्रिवेदी के 15 साल के बेटे वेदांत ने आत्महत्या कर ली है। उसने रात को अपने पिता को शिव पूजन के लिए केले और बेलपत्र लाने के लिए बाहर भेज दिया। पिता पूजा का सामान लेकर लौटे तो वेदांत फंदे पर लटका मिला।

परिजनों के मुताबिक वेदांत रविवार को दोपहर में अपनी मौसी के घर गया जहां से शाम को वापस लौट आया था। रात में मां की तबीयत कुछ खराब लगी तो उसने उन्हें दवाई दी। कुछ ही देर बाद वेदांत ने सुसाइड कर ली।

मोबाइल पर इंस्टाग्राम मैसेज डिलीट मिले

मां पिता के अनुसार वेदांत पढ़ाई में बहुत होशियार था। वह मां के मोबाइल पर इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स चलाता था। तन्यम नामक यूजर के साथ उसके इंस्टाग्राम के कुछ मैसेज डिलीट मिले हैं। परिवार का कहना है कि इंस्टा पर कुछ न कुछ गलत हुआ जिसकी वजह से वेदांत ने आत्महत्या की। वह मां-पिता का इकलौता बेटा था और पढ़ाई सहित किसी भी बात को लेकर उसे कभी तनाव नहीं रहता था।