3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Avatar 3 Trailer: ‘अवतार 3’ का ट्रेलर देख क्या रहा जनता का रिएक्शन? नए दुश्मन की दिखी झलक 

Avatar: Fire and Ash trailer: फिल्म ‘अवतार 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसपर लोगों के रिएक्शन आने भी शुरू हो गए हैं आइये जानते हैं जनता ने इसे देखकर क्या कहा है….

Avatar 3 Trailer Reaction in hindi
अवतार 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज

Avatar 3 Trailer Reaction: अवतार 3 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है। इसके तीसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है वहीं कई लोग इसे देखकर निराशा व्यक्त कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर जैसे ही जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार की तीसरी किश्त का ट्रेलर आया हर कोई एक्साइटेड हो उठा। इसके ट्रेलर को लेकर हर जगह चर्चा तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड कर रहा है, आइये जानते हैं जनता के क्या रहे रिएक्शन?

फिल्म अवतार 3 के ट्रेलर पर आए लोगों के रिएक्शन (Avatar 3 Trailer Reaction)

फिल्म अवतार 3 को इंग्लिश के साथ ही हिंदी, तमिल, तेलुगु में भी रिलीज किया जाएगा। अब इससे पहले सोशल मीडिया पर लोग इसका ट्रेलर देख कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ठीक है, जेम्स कैमरून की एक और धमाकेदार प्रस्तुति शानदार दृश्य।” दूसरे ने लिखा, “वाह वाह! ये तो किसी साइंस फिक्शन फिल्म का वीडियो लग रहा है! मेरे लिए नया...जबरदस्त शॉट आरडीएक्स।” तीसरे ने लिखा, "ऐसा लगा जैसे मैं किसी #अवतार फिल्म में हूं।” वहीं, एक यूजर ने निराशा जताई। उन्होंने लिखा, “अवतार 3 का ट्रेलर देखने के बाद, यह महसूस हो रहा है कि यह किसी साधारण स्टार वॉर्स या ट्रांसफॉर्मर्स फिल्म है। अवतार का अनोखापन खत्म हो गया है?”

अवतार 3 कब होगी रिलीज (Avatar 3 Release Date)

बता दें, अवतार 3 को इसी साल 2025 में 19 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में एक नए विलेन को इंट्रोड्यूस किया गया है। इसका नाम वरांग बताया जा रहा है। वरांग का किरदार एक्ट्रेस ऊना चैप्लिन निभा रही हैं। वहीं, अवतार 3 के पार्ट को 'फायर एंड ऐश' का नाम दिया गया है। 'फायर एंड ऐश' ट्रेलर में पेंडोरा की दुनिया का एक खतरनाक चैप्टर शुरू होता हुआ दिखाई दे रहा है। अब इस फिल्म की कहानी में 'ऐश पीपल’ नाम का एक और रहस्यमयी ग्रुप जोड़ा गया है।

ट्रेलर में दिखाई गई है लड़ाई

ट्रेलर में आगे यह भी दिखाया गया है कि जेक सुली और उसकी फैमिली मेटकेयना कबीले के साथ मिलकर वरांग और उसकी सेना से लड़ रहे हैं। वहीं वरंग के पास आग को कंट्रोल करने की शक्ति दी गई है जो पेंडोरा के जंगल को जलाने के खरे की झलक को दिखाता है।