Loni Anderson Dies: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' में एक रेडियो स्टेशन की रिसेप्शनिस्ट का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस लोनी एंडरसन का निधन हो गया है। उन्होंने 79 साल की उम्र में दम तोड़ दिया है। 5 अगस्त को वह 80 साल की होने वाली थी, लेकिन 3 अगस्त को यानी जन्मदिन से 2 दिन पहले ही वह दुनिया छोड़कर चली गईं। लोनी एंडरसन 1980 की फेमस एक्ट्रेस में से एक थी। उनकी खूबसूरती और एक्टिंग के लोग दीवाने थे। अब उनके जाने के बाद उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक्ट्रेस लोनी एंडरसन ने हिट टीवी 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' में एक संघर्षरत रेडियो स्टेशन की रिसेप्शनिस्ट का किरदार निभाया था। इस भूमिका के लिए एक्ट्रेस को दो एमी अवॉर्ड और तीन गोल्डन ग्लोब नामांकन मिले थे। लोनी एंडरसन की मौत की पुष्टि उनके परिवार ने की है। उन्होंने कहा, “हमें अपनी प्यारी पत्नी, मां और दादी के निधन की घोषणा करते हुए बहुत दुख हो रहा है।”
लोनी एंडरसन एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती थी। उन्होंने चार शादियां की थीं। उनकी पहली शादी ब्रूस हसलबर्ग से 1964 में हुई, जो दो साल बाद 1966 में टूट गई। दोनों की एक बेटी है, जिसका नाम डेइड्रा हॉफमैन है। 1974 में लोनी ने दूसरी शादी एक्टर रोज बिकेल से की और 1981 में उनका तलाक हो गया। बर्ट रेनॉल्ड्स उनके तीसरे पति थे। 2008 में जिस वक्त लोनी एंडरसन 63 साल की थी, तब उन्होंने बॉब फ्लिक से चौथी शादी की, जो फोक बैंड 'द ब्रदर्स टूर' के संस्थापकों में से एक हैं।
बता दें, लोनी एंडरसन एक फेमस अमेरिकी एक्ट्रेस थीं। उन्हें खास पहचान 'डब्ल्यूकेआरपी इन सिनसिनाटी' नाम के टीवी शो से ही मिली थी। जो 1978 से 1982 तक चला। इसके अलावा उन्होंने 1983 की कॉमेडी फिल्म स्ट्रोकर ऐस में भी काम किया था, जिसमें उनके साथ अभिनेता बर्ट रेनॉल्ड्स थे।
Published on:
04 Aug 2025 09:00 am