4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Worst Food For Cancer : कैंसर की जड़ हैं ये 2 चीजें, हर दिन खाते हैं इनको, Cancer Dr. ने बताया कैसे बचें

Worst Food For Cancer : कैंसर के डॉक्टर ने बतयाा है कि हमें किस तरह के फूड्स को नहीं खाना चाहिए। कुछ चीजें कैंसर को जन्म देने का काम करती हैं।

भारत

Ravi Gupta

Jul 17, 2025

Worst Food For Cancer, Bad Food For Cancer, Cancer Doctor Warns dont eat foods, Cancer causing foods,
Worst Food For Cancer : डिजाइन- पत्रिका

Worst Food For Cancer : कैंसर दुनिया की दूसरी सबसे जानलेवा बीमारी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, साल 2020 में करीब 10 मिलियन लोगों को इस बीमारी ने निगल लिया। वहीं, भविष्य में 2040 तक कैंसर केस 60 प्रतिशत तक बढ़ने की संभावना है। साथ ही इसका इलाज भी काफी महंगा है। ऐसे में बचाव पहला विकल्प है। इसलिए, आइए कैंसर के कारण बनने वाले फूड्स के बारे में जानते हैं। कैंसर सर्जन ने बताया है कैसे हर दिन खाने वाली दो चीजें हमें कैंसर की ओर धकेलने का काम कर रही है।

सामान्य रूप से हम जानते हैं कि शराब, सिगरेट जैसी चीजें कैंसर का कारण हैं। इनकी पैकिंग पर भी ये बात लिखी है। मगर, कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका हम नियमित रूप से सेवन कर रहे हैं। और, इस बात से बेखबर है कि ये भी कैंसर की जड़ हैं।

कैंसर से कितनी मौतें?

  • 2020- दुनिया भर में 10 मिलियन मौतें
  • 2022- भारत में 9.1 लाख मौत

सोर्स- WHO

Expert Tips on Cancer Causing Foods : डॉ. जयेश शर्मा से पत्रिका की बातचीत

करीब दो दशक से कैंसर मरीजों का इलाज कर रहे डॉ. जयेश शर्मा ने बताया कि नशीली चीजें (तंबाकू, अल्कोहल) कैंसर का कारण हैं। मगर, इसके अलावा हमारे थाली में हर दिन आने वाली कुछ चीजें भी हैं जिनका सेवन संभल कर करने की जरूरत है।

Cancer Causing Foods Name | कैंसर को जन्म देनी वाली चीजें

  • रिफाइंड आटा (मैदा)
  • रिफाइंड शुगर

डॉ. जयेश शर्मा के अनुसार, ये दो चीजें हम नियमित रूप से खाते आ रहे हैं। भारतीय थाली में इन चीजों का सेवन कुछ सालों से तेजी से बढ़ा भी है। मैदा को हम समोसा, कचोरी, पिज्जा, कुकीज आदि के रूप में खाते आ रहे हैं। इसके अलावा शुगर वाली चीजें जैसे- कोल्ड ड्रिंक्स, एनर्जी ड्रिंक्स, एडेड शुगर वाले कई तरह के खाद्य पद्यार्थ।

शुगर वाली चीजें
1- कैंडी व कॉटन कैंडी
2- सोडा व कोल्ड ड्रिंक्स
3- डोनट्स व पैकेज केक
4- पैनकेक सिरप
5- चॉकलेट सिरप
6- एनर्जी बार
7- केचप व बारबेक्यू सॉस

मैदा कैंसर का कारण कैसे?

शोध के अनुसार, रिफाइंड आटा को बनाने की प्रक्रिया में इसके अधिकतम पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं। साथ ही इसमें कई प्रकार के केमिकल्स का इस्तेमाल इसको चमकदार, पतला आदि बनाने के लिए किया जाता है।

एक ब्लीचिंग एजेंट है - 'Potassium bromate', ये कैंसर कारक माना जाता है। साथ ही इससे बनी चीजें भी देखिए वो हेल्थ के लिए नुकसानदेह है।

शुगर से कैंसर का खतरा कितना?

cancerresearchuk.org के अनुसार, अगर रिफाइंड शुगर की बात करें तो ये ब्लड ग्लूकोज को तेजी से बढ़ाने का काम करते हैं। इससे कैंसर होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। साथ ही शुगर से मोटापा बढ़ता है। अधिक वजन बढ़ना 13 प्रकार के कैंसर को जन्म दे सकता है। इस हिसाब से शुगर वाली चीजों को खाने से बचना चाहिए।

इन बातों के आधार पर कैंसर के डॉक्टर जयेश शर्मा ने सुझाव दिया कि हमें मैदा व शुगर को अपनी डाइट से कम करना चाहिए। इस साधारण सी चीज से हम कैंसर होने के खतरे को काफी हद तक कम कर सकते हैं।