हाथरस में एक दर्दनाक घटना हुई है, यहां कोतवाली सहपऊ के गांव नगला कली में एक पति इस कदर हैवानियत पर उतर गया कि वह कुछ दिन पहले प्रेमी के साथ भागी अपनी पत्नी को चाकुओं से तब तक गोदता रहा जब तक उसकी तडपन भी शांत नहीं हो गई। इस बीच प्रेमिका को बचाने आए प्रेमी पर भी पति और उसके तीन दोस्तों ने जानलेवा हमला कर दिया जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हैं।
इस संघर्ष में पति के साथ आया एक युवक भी घायल हो गया। प्रेमी को सहपऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वहीं, पति के साथ आए घायल युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया, जहां उसकी भी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें करन अपनी प्रेमिका गौरी की लाश को लेकर बैठा है। उसके सिर से भी खून निकल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अमित पाठक और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
पति और उसके दोस्तों ने गौरी को उस समय पकड़ लिया, जब वह घर से बाहर थी। पति आदित्य ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू मारे। अपनी प्रेमिका पर हमला होता देख जब करन उसे बचाने दौड़ा, तो हमलावरों ने उसे भी पकड़ लिया। करन के हाथ में डंडा था। करन ने आदित्य के साथ आए अमन के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बीच एक हमलावर ने करन को ईंट मार दी, जिससे वह भी घायल हो गया। खुद को घिरता देख आदित्य अपने 2 साथियों के साथ वहां से एक बाइक पर बैठकर भाग गया। जबकि आदित्य का तीसरा साथी अमन वहीं घायल पड़ा रहा। SP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि जांच पड़ताल जारी है दोषियों पर कड़ी कारवाई होगी।
Published on:
04 Jul 2025 01:10 am