Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिक्के न लेने वाले बैंक कर्मियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश

विद्युत कनेक्शन समस्या को शीघ्र निस्तारण करने की बात

2 min read
Google source verification
nomination

coin

हाथरस। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में औद्योगिक समस्याओं के हल के लिये जिला स्तर पर गठित जिला उद्योग बन्धु के साथ बैठक की। उपायुक्त उद्योग ने विगत बैठक की कार्यवाही तथा अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने उद्यमी एवं व्यापारियों द्वारा प्रस्तुत समस्या-शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही के बारे में जानकारी दी। औद्योगिक बंधु द्वारा बैंकों में सिक्के/रेजगारी के न जमा करने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने एलडीएम से सभी बैंक मैनेजर को पत्र लिखने तथा ऐसे बैक मैनेजर जो सिक्के लेने में आनाकानी कर रहे है, उनके विरूद्भ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये।

नए उद्योगों को दे बढ़ावा
जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कलक्ट्रेट में उद्योग बन्धु की सम्पन्न बैठक में जिले में नई औद्योगिक इकाईयों की स्थापना, उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिये सकारात्मक रवैया अपनाने हेतु विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि अधिकारी उद्यमियों व व्यापारियों की समस्या-शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनके समय से प्रभावी निस्तारण के लिये प्राथमिकता दें। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के प्रभावी समाधान हेतु शासन-प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उनकी समस्याओं के समय से समाधान हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये विभागीय अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। उन्होंने जिले में नये उद्योगों की स्थापना और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये ठोस कदम उठाने हेतु अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की है।

विधुत समस्या को होगा जल्द निस्तारण

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि एकल मेज व्यवस्था के अंर्तगत मामलों का समय से निस्तारण किया जाता है। औद्योगिक क्षेत्र सलेमपुर में सड़क, नालियों के मरम्मत के संबंध में प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने बताया कि विद्युत कनेक्शन की स्वीकुति हेतु जिले में विद्युत वितरण खंड द्वितीय में 08, विद्युत वितरण खंड तृतीय में 13 तथा विद्युत वितरण खंड चतुर्थ में 01 मामले लंबित हैं। जिलाधिकारी ने विद्युत कनेक्शन समस्या को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।