14 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Video:बॉयफ्रेंड के साथ कैफे में थी बहन; अचानक गुंडे सग पहुंचा भाई, फिर….

भाई ने बहन को बॉयफ्रेंड संग पकड़ लिया। गुंडों के साथ उसने दोनों की पिटाई कर दी । घटना हापुड़ के पेपर पिज्जा रेस्टोरेंट की है।

Hapur Pizza Cafe incident, lover couple beaten up, brother beats sister, boyfriend beaten with iron rod, Hapur viral video, pizza cafe assault case, lover couple viral on social media, brother reached cafe with goons, couple who came on a date beaten up,हापुड़ पिज्जा कैफे घटना, प्रेमी जोड़े की पिटाई, भाई ने बहन को पीटा, बॉयफ्रेंड को लोहे की रॉड से पीटा, हापुड़ वायरल वीडियो, पिज्जा कैफे मारपीट मामला, सोशल मीडिया पर वायरल प्रेमी जोड़ा, भाई गुंडों के साथ कैफे पहुंचा, डेट पर पहुंचे कपल की पिटाई
PC: AI

हापुड़ से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। हापुड़ के एक रेस्टोरेंट में एक भाई ने अपनी बहन को बॉयफ्रेंड के साथ एक पकड़ लिया। इसके बाद भाई और उसके दोस्तों ने मिलकर दोनों को जमकर पीटा।

पैपर्स पिज्जा कैफे में एक युवती अपने बॉयफ्रेंड के साथ पिज्जा खाने आई थी। दोनों हंसी-मजाक में मशगूल थे, जब अचानक युवती के भाई को इसकी भनक लगी। गुस्से से तिलमिलाया भाई अपने 6-7 दोस्तों के साथ कैफे में धड़धड़ाता हुआ घुसा। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही उसने अपनी बहन के साथ बॉयफ्रेंड को बैठे देखा, उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। बिना कुछ कहे-सुने, भाई और उसके दोस्तों ने बॉयफ्रेंड पर लात-घूसों और डंडों की बरसात कर दी। हालात तब और बिगड़ गए, जब युवती अपने बॉयफ्रेंड को बचाने की कोशिश में बीच में आई। भाई ने गुस्से में अपनी ही बहन को थप्पड़ जड़ दिए। कैफे में मौजूद अन्य ग्राहक और स्टाफ डर के मारे मूकदर्शक बने रहे।

सीसीटीवी में घटना रिकॉर्ड

सीसीटीवी ने खोली पोलयह पूरी घटना कैफे में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे भाई और उसके साथी बारी-बारी से युवक और युवती पर हाथ उठाते रहे। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में रोष बढ़ रहा है।