3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan: पत्नी ने पीट-पीटकर कर दी पति की हत्या, बेटे-बेटियों ने भी जमकर चलाए लात-घूसे और थप्पड़

करीब 50 वर्षीय दरबारा सिंह की उसके ही परिवार के सदस्यों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।

hanmangarh news
Photo- Patrika Network (घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी और ग्रामीण)

हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी क्षेत्र के गांव खाराखेड़ा में पारिवारिक कलह के चलते खून के रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। शनिवार रात करीब 50 वर्षीय दरबारा सिंह की उसके ही परिवार के सदस्यों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी छिन्द्रपाल कौर, पुत्र बलवंत सिंह और पुत्रियों नानकी व गोगा पर हत्या का आरोप लगा है।

पुलिस के अनुसार, वार्ड आठ निवासी मोहन सिंह ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई दरबारा सिंह शनिवार रात घर पर था। किसी बात को लेकर बलवंत ने धक्का देकर दरबारा सिंह को गिरा दिया। इसके बाद पत्नी और बेटियों ने लात-घूंसों व थप्पड़ों से बेरहमी से पिटाई की। शोर सुनकर पड़ोसी आए और पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और दरबारा सिंह को टिब्बी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर चारों आरोपियों को राउंडअप कर पूछताछ शुरू की है।

पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को ही हत्या का कारण माना गया है। मृतक दरबारा सिंह बीमार था और अक्सर घर पर ही रहता था।