हनुमानगढ़. भटनेर नगरी की व्यवस्था में अंधेर के चलते लोग चाहकर भी दूसरों की अंधेरी जिंदगी में उजाला नहीं कर पा रहे हैं। ‘नेत्रदान महादान’ है मगर यह दान कहां, किसे किया जाए, इसकी कोई व्यवस्था यहां पर नहीं है। हनुमानगढ़ को जिला बने तीस साल से ज्यादा समय होने के बावजूद स्थानीय स्तर पर किसी सरकारी व निजी संस्था में नेत्र उत्सारित करवाने की व्यवस्था नहीं है।
जिले से बाहर कई संस्थाएं हैं जो इस कार्य में जुटी हैं मगर वे भी अपनी सहूलियत के आधार पर ही यह सेवा दे पाती हैं। गत दिनों हनुमानगढ़ में ऐसा मामला सामने आया जिसमें नेत्रदान की इच्छुक वृद्धा की इच्छा पूरी नहीं हो सकी। परिजनों ने प्रयास किए जो नियम-कायदों के चलते और व्यवस्था के अभाव में फलीभूत नहीं हो सके।
चक 22 एनडीआर के जगदीश कुमार ने बताया कि उनकी माता आंखें दान करना चाहती थी। उनकी दोनों आंखें ऐसी थी कि वे सुई में धागा पीरो सकती थी। आखिरी समय पर उनकी इच्छानुसार नेत्रदान के लिए जिला चिकित्सालय टाउन व मेडिकल कॉलेज जंक्शन तथा निजी चिकित्सकों से संपर्क किया। वहां इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। फिर किसी के कहने पर श्रीगंगानगर की दो-तीन संस्थाओं व मेडिकल कॉलेज से संपर्क किया। जवाब मिला कि 24 किलोमीटर से ज्यादा दूर हम नेत्रदान स्वीकार करने नहीं जा सकते। टीम का सारा खर्च भी वहन करने को तैयार थे, फिर भी निराशा ही हाथ लगी। अंतत: बिना नेत्रदान ही माता का अंतिम संस्कार करवाना पड़ा।
‘नेत्रदान महादान’ केवल नारा ही साबित हो रहा है। अफसोसजनक है कि जिले में इच्छुक लोगों के नेत्रदान कराने की कोई सरकारी या निजी संस्थाओं में कोई व्यवस्था नहीं है। सरकार जिले में नेत्रदान की समुचित व्यवस्था करवाए। - एडवोकेट शंकर सोनी, संयोजक नागरिक सुरक्षा मंच।
जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में नेत्रदान करवाने को लेकर अभी व्यवस्था नहीं है। इस संबंध में मुख्यालय को रिपोर्ट भेजकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया हुआ है। - डॉ. कीर्ति शेखावत, प्राचार्य, राजकीय मेडिकल कॉलेज हनुमानगढ़।
Published on:
27 Jun 2025 10:41 am