5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हरियाणा से हनुमानगढ़ में 72 लाख की हेरोइन सप्लाई करने आ रहे बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

हरियाणा के सिरसा जिले के निवासी दो जने गिरफ्तार, आरोपियों से 72 लाख रुपए कीमत की 180 ग्राम हेरोइन और मोटर साइकिल बरामद, पुलिस जुटी मामले की जांच में

The miscreants coming from Haryana to supply heroin worth 72 lakhs in Hanumangarh were caught by the police
The miscreants coming from Haryana to supply heroin worth 72 lakhs in Hanumangarh were caught by the police

हनुमानगढ़. नशीले पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली। जंक्शन थाना पुलिस की टीम ने देर रात्रि बाइक सवार दो जनों के कब्जे से 180 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जब्त की। दोनों ही आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और वे हनुमानगढ़ में कहीं सप्लाई देने आ रहे थे। पुलिस नशे के सप्लायर और सप्लाई लेने वालों के संबंध में आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
एसपी हरीशंकर यादव ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों आदि अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान की निरंतरता में एएसपी जनेश तंवर व डीएसपी मीनाक्षी के निकटतम सुपरविजन में जंक्शन थाना प्रभारी लक्ष्मणसिंह राठौड़ के नेतृत्व में एसआई गजेन्द्र सिंह ने मय टीम मुखबिर की सूचना पर शनिवार रात यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस टीम ने गांव चंदड़ा के पास संगरिया रोड पर नाकाबंदी की। इस दौरान बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवकों से पूछताछ की। उनके कब्जे से 179.52 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान लखवीर सिंह उर्फ लक्खा (25) पुत्र अजायबसिंह बाजीगर निवासी वार्ड चार अबूबशहर, डबवाली तथा विनोद कुमार भाट (43) पुत्र शिशपाल निवासी वार्ड 13, नमस्ते चौक ऐलनाबाद, जिला सिरसा के रूप में हुई। पुलिस ने चिट्टा व बाइक जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उन पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच गोलूवाला थाना प्रभारी हरबंश लाल को सौंपी गई है। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई गजेन्द्र शर्मा, एचसी राकेश कुमार, कांस्टेबल चंद्रविजय, सुरेन्द्र कुमार, जीतराम, योगेन्द्र कुमार व अजायब सिंह शामिल रहे। कार्रवाई में विशेष भूमिका हैड कांस्टेबल राकेश मीणा की रही।

बदल रखा तरीका

एसपी हरीशंकर यादव ने बताया कि जब्त की गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 72 लाख रुपए है। गौरतलब है कि पुलिस की सख्ती के चलते नशा तस्करों ने पिछले कुछ समय से तस्करी का तरीका बदल रखा है। वे बड़ी मात्रा की बजाय छोटी मात्रा में चिट्टे आदि की सप्लाई यहां-वहां कर रहे हैं। यही कारण है कि इतनी कीमत की हेरोइन कई दिनों बाद बरामद हो सकी है।