हनुमानगढ़. इंटर्नशिप करने के लिए हनुमानगढ़ आए जयपुर के चिकित्सक को चाकू दिखाकर लूटने के मामले का टाउन पुलिस ने 48 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए एक जने को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुभाषचंद्र कच्छावा ने बताया कि साजन उर्फ ध्रुव पुत्र रामपाल सोरगर निवासी वार्ड 47 सोरगर मोहल्ला, टाउन को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। उसकी जल्दी ही जेल में शिनाख्त परेड कराई जाएगी। उसके दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।
गौरतलब है कि अंकित दवॉच्या पुत्र मेघराम मीणा निवासी मालवीय नगर, जयपुर ने 16 जून को टाउन पुलिस को बताया था कि वह एमबीबीएस की डिग्री करने के बाद उसकी इंटर्नशिप टाउन जिला चिकित्सालय में करने के लिए आज सुबह साढ़े पांच बजे टाउन बस स्टैंड पर उतरा और वहां चाय पीने लगा। वहां पर दो लडक़े भी चाय पी रहे थे। उन्होंने पूछा कि आपको कहां जाना है। जब जिला चिकित्सालय जाने को कहा तो उन लडक़ों ने कहा कि वह भी अस्पताल जा रहे हैं। विश्वास कर उनके साथ बाइक पर बैठ गया तथा अपने मोबाइल फोन में मैप लगा लिया। जब दोनों ओवरब्रिज से होते हुए आगे गलत दिशा में जाने लगे तो उसने कहा कि वे गलत दिशा में जा रहे हैं। उन्होंने सुनसान जगह बाइक रोक ली और चाकू दिखाकर पर्स से 4500 रुपए निकाल लिए तथा और पैसों की मांग करते हुए चाकू का वार किया। इससे उसके हाथ जख्मी हो गया। इसी दौरान दो व्यक्तियों ने वारदात होते देखी तो आरोपियों को ललकारा। इससे घबरा कर आरोपी बाइक पर सवार होकर भाग गए।
हनुमानगढ़. जमीन पर कब्जे के लिए पिता-पुत्र की हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में जंक्शन पुलिस ने सात जनों के खिलाफ जरिए अदालती इस्तगासा मामला दर्ज किया। सतविन्द्र सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासी गांव धोलीपाल ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की साझा खाता में कृषि भूमि चक 15 एमएमके में है। वह 25 अप्रेल की सुबह खेत की तरफ जा रहा था। खेत में बलवीर सिंह व मलकीत सिंह दोनों निवासी सौंधा लेहरा जिला बठिण्डा, रामरतन माली, रमेश माली, धर्मंेद्र माली, जितेन्द्र माली व प्रवीण माली निवासी धोलीपाल ने तूड़ी नष्ट करने की कोशिश की। उनको रोकना चाहा तो मारपीट की। जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर तले कुचलने का प्रयास किया। आरोपी उसकी सोने की अंगूठी व दो मोबाइल फोन छीन ले गए। आरोपियों ने पिता व पुत्र को जान से मारकर गाड़ देने की धमकी दी।
Published on:
20 Jun 2025 12:53 pm