हनुमानगढ़. पल्लू तहसील क्षेत्र में डिग्गीनुमा जोहड़ों में डूबने से पिछले तीन साल में हुए तीन हादसों में पांच बच्चों की मौत हो चुकी है। स्थिति यह है कि इस तरह की कच्ची डिग्गियां तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में बनी हुई हैं। इसके बावजूद इन ओपन कच्ची डिग्गियों के कारण हो रहे हादसों से प्रशासन व ग्राम पंचायतें कोई सबक नहीं ले रही हैं। कच्ची डिग्गियों की ना तो कोई चारदीवारी कराई गई है और ना ही तारबंदी कराई गई है। यहां तक कि खतरे की चेतावनी देने वाले नोटिस बोर्ड भी नहीं लगाए गए हैं।
बुधवार को बन्नासर गांव में कच्ची डिग्गीनुमा जोहड़ में नहाने के दौरान डूबने से एक दस वर्षीय बच्ची की मौत हादसों की इस शृंखला का एक और दुखद उदाहरण बन गया है। तहसील क्षेत्र के ढाणी माहेला की रोही में श्योचंद टाकरिया की कृषि भूमि में बनी पानी की डिग्गी में यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार ढाणी माहेला के मोटाराम जाति कोटवाल ने गांव के ही श्योचंद टाकरिया की कृषि भूमि काश्त पर ले रखी थी। बुधवार शाम को लगभग सात बजे मोटाराम की पत्नी पूजा बाल्टी लेकर डिग्गी से पानी लाने गई थी, तभी संतुलन बिगडऩे के कारण वह फिसल कर डिग्गी में गिर गई। पास के खेत में फसल में कीटनाशक का छिडक़ाव कर रहे पडोसी ने गिरने की आवाज सुनकर डिग्गी की तरफ देखा तो पूजा पानी की डिग्गी से निकलने की कोशिश कर रही थी। जब वह उसको बचाने के लिए डिग्गी पर पहुंचा तो पानी की गहराई ज्यादा होने के कारण वह डिग्गी में डूब गई। परिवार जनों व आसपास के खेत पड़ोसियों ने जब उसको डिग्गी से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर स्थानीय पुलिस अधिकारी एएसआई परमिन्द्र सिंह व कांस्टेबल हरी सिंह मौके पर पहुंचे। मृतक पूजा के पीहर वालों द्वारा वहां पहुंचने तक शव को नहीं हिलाने की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर आगामी कार्रवाई के लिए मृतक पूजा के पीहर जनों के पहुंचने का इंतजार किया। उनके आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की।
हनुमानगढ़. टाउन पुलिस के हत्थे चढ़े पोस्त तस्करी के दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। पोस्त की खरीद आदि को लेकर जांच-पड़ताल के लिए आरोपियों का रिमांड मंजूर कराया गया। मामले की जांच रावतसर थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां कर रहे हैं। गौरतलब है कि टाउन पुलिस ने भारतमाला रोड पर चौहिलांवाली के पास नाकाबंदी कर स्विफ्ट डिजायर कार सवार विकास पुत्र श्रीराम बिश्नोई निवासी जण्डवाला बिश्नोईयान, जिला सिरसा तथा सौरभ पुत्र गोविन्दराम धाणका निवासी वार्ड सात, संगरिया को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 85 किलोग्राम पोस्त जब्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई गई।
Published on:
17 Jul 2025 10:13 am