हनुमानगढ़. जिले में शुक्रवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। शहर की प्रमुख सडक़ों पर जल भराव की स्थिति बन गई। सुबह के वक्त अंधड़ व तेज बारिश होने से जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंसा पर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया। अवकाश की सूचना जब तक स्कूल संचालकों को मिल पाती, तब तक कुछ जगहों पर स्कूल बस बच्चों के घरों तक पहुंच गई थी। इससे कुछ स्कूली बसों को देरी से अवकाश की सूचना मिलने पर आधे रास्ते से वापस लौटना पड़ा। जिला कलक्टर की ओर से जारी निर्देश में किसी भी विद्यार्थी को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं बुलाने को लेकर पाबंद किया गया है। बरसात की वजह से एसपीडी नहर में कटाव आने से आसपास के खेतों में पानी भर गया। वहीं बरसात की वजह से जाखड़ावाली के आसपास कच्चे मकानों में सीलन बढऩे से लोगों को मकान गिरने का डर सताने लगा।
Published on:
01 Aug 2025 10:34 am