6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हनुमानगढ़ में तेज बरसात के बाद गिरी छत, महिला की मौत, बरसाती पानी में तैरने लगा लोगों के घरों का सामान

हनुमानगढ़. जिले में बुधवार तडक़े हुई तेज बारिश से शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। सुबह लोगों की आंखें खुली तो उनके सामने गलियां तालाब बनी नजर आई।

हनुमानगढ़ में तेज बरसात के बाद गिरी छत, महिला की मौत, बरसाती पानी में तैरने लगा लोगों के घरों का सामान
हनुमानगढ़ में तेज बरसात के बाद गिरी छत, महिला की मौत, बरसाती पानी में तैरने लगा लोगों के घरों का सामान

हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर रिकॉर्ड 98 एमएम बारिश
हनुमानगढ़. जिले में बुधवार तडक़े हुई तेज बारिश से शहर में हर तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा। सुबह लोगों की आंखें खुली तो उनके सामने गलियां तालाब बनी नजर आई। हाउसिंग बोर्ड, खुंजा व आईटीआई बस्ती, तिलक सर्किल के पास पीडब्ल्यूडी कॉलोनी क्षेत्र में लोगों के घरों में बरसाती पानी भर गया। इससे जनजीवन प्रभावित हुआ। तेज बारिश की वजह से जंक्शन में आईटीआई बस्ती में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला मलकीत कौर पत्नी बाज सिंह जाति बाजीगर रात को घर में सो रही थी। अचानक मकान की छत गिर गई। इससे मलकीत कौत (58) की मौके पर मौत हो गई। जबकि परिवार के अन्य सदस्यों को चोटें आई। मृतका का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर सबसे अधिक 98 एमएम बारिश हुई। इसी तरह डबलीराठान 32, पीलीबंगा 20, गोलूवाला 65, ढाबां में 82, नोहर में 45, भादरा में 03, संगरिया 19 तथा रावतसर में 15 एमएम बारिश हुई।

तैरने लगा सामान
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर तेज बरसात के बाद भटठा कॉलोनी में कई मकान गिर गए। घरों में रखा सामान बरसाती पानी में तैरने लगा। सडक़ों पर तैरते सामान को देखकर लोग बेचैन हो रहे थे।

जहां देखो, वहीं पानी
हनुमानगढ़ जंक्शन नगर परिषद उप कार्यालय परिसर में बरसात के बाद पानी भर गया। परिसर में जहां तक नजरें जा रही थी, केवल पानी ही पानी नजर आ रहा था। यही हाल पूरे शहर का था। गलियों में पानी जमा होने से वहां से निकलने में काफी परेशानी हुई।