-इंदिरागांधी व भाखड़ा परियोजना की नहरों में पूरे महीने चलेगा सिंचाई पानी
-बीबीएमबी की बैठक में बनी सहमति
हनुमानगढ़. भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) की बैठक बुधवार को हुई। इसमें राजस्थान का प्रतिनिधित्व जल संसाधन विभाग हनुमानगढ़ के मुख्य अभियंता प्रदीप रुस्तगी ने किया। वह बैठक में वचुर्अल तरीके से शामिल हुए। मुख्य अभियंता रुस्तगी ने बताया कि इंदिरागांधी नहर में पूरे जुलाई तीन में एक समूह का रेग्यूलेशन जारी रहेगा। इस रेग्यूलेशन के अनुसार पानी देने पर बीबीएमबी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। बीबीएमबी ने जुलाई में राजस्थान की इंदिरागांधी नहर में 7750, भाखड़ा में 1200, गंगकैनाल में 2500 तथा नोहर-सिद्धमुख परियोजना में 650 क्यूसेक पानी देने की मंजूरी दे दी है। इससे नहरों में सिंचाई पानी की स्थिति साफ हो गई है। पूरे महीने सिंचाई पानी मिलने से खरीफ फसलों को सिंचाई पानी मिल सकेगा। इससे खरीफ फसलों की बढ़वार अच्छी होगी। इंदिरागांधी नहर से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर सहित बारह जिलों को जलापूर्ति होती है। गौरतलब है कि पौंग व भाखड़ा बांधों से राजस्थान की नहरों को पानी मिलता है। बांधों के जल ग्रहण क्षेत्रों में बरसात शुरू होने के बाद बांधों में पानी की आवक ठीक होने लगी है। इससे बांधों का लेवल भी सुधरा है। इस वजह से बीबीएमबी ने जुलाई में राजस्थान की नहरों का शेयर यथावत रखने का निर्णय लिया है। सिंचाई पानी मिलने से हजारों हेक्टैयर में लगी खरीफ फसलों को सिंचाई पानी मिल सकेगा। इससे फसलों की अच्छी पैदावार हो सकेगी।
बरसात के बाद घग्घर नदी में पानी की आवक शुरू
शिवालिक की पहाडिय़ों में बरसात के बाद घग्घर नदी में पानी की आवक शुरू हो गई है। 02 जुलाई 2025 को गुल्लाचिक्का हैड पर 20020, खनौरी हैड पर 6000 तथा चांदपुर हैड पर 5350 क्यूसेक पानी चल रहा था। अभी हरियाणा सरकार ओटू हैड पर पौंड लेवल मेनटेन कर नहरों को चलाने के प्रयास में है। यहां सर प्लस पानी की आवक होने पर इसे राजस्थान क्षेत्र में प्रवाहित किया जाएगा। घग्घर के जल ग्रहण क्षेत्रों में तेज बारिश होने पर जल्द राजस्थान में भी पानी की आवक होने की संभावना अधिकारी जता रहे हैं। घग्घर नदी में पानी की आवक से धान उत्पादक किसानों को काफी फायदा होगा।
Published on:
03 Jul 2025 11:17 am