हनुमानगढ़. जिले में गांव जाखड़ांवाली के नजदीक मंगलवार रात्रि करीब आठ बजे जाखड़ांवाली से हनिुमानगढ़ मार्ग पर चक 9 जेडडब्ल्यूडी में बना सेमनाले का पुल ढ़ह गया। गनीमत रही कि उस समय पुल से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
जिला मुख्यालय को जाने वाले इस मार्ग पर सिंचाई विभाग द्वारा करीब दो वर्ष पहले ही इस पुल का पुर्ननिर्माण किया गया था। इन दिनों बरसात के चलते सेमनाले में पानी दबाव अधिक था। वहीं पुल के आसपास सिंचाई खाळे की पुलियों का निर्माण भी विभाग द्वारा करवाया जा रहा था। जिससे सेमनाले में बंधा लगा होने से पानी का दबाव बढ़ गया।
बताया जा रहा है कि दोनों साइडो में लगे बंधे खोलने से पुल निर्माण के दौरान डाली गई बालू रेत में कटाव लग गया। करीब सात मीटर चौड़ाई में बनी सडक़ पर 7-8 फीट गहरा गड्ढा 25-30 फीट लम्बाई तक हो गया है। पुल टूटने से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है।
जाखड़ांवाली से हनुमानगढ़ जाने वाली बसें चक 6 एचएलएम से होकर गुजरेगी। जो इस मार्ग से करीब 15 किलोमीटर अधिक दूरी हो जाएगी। पुल टूटने की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। सडक़ पर बेरीकेटस लगाकर आवागमन बंद किया।
Updated on:
02 Jul 2025 11:26 am
Published on:
02 Jul 2025 10:58 am