5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

हनुमानगढ़ जिले का खेल हॉकी तय होने के बाद बढ़ी एस्ट्रो ट्रफ की सौगात मिलने की आस

साढ़े नौ करोड़ रुपए की लागत से एस्ट्रो ट्रफ लगाने को मिली सैद्धांतिक सहमति, जिला खेल विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी देकर राज्य क्रीड़ा परिषद ने खेलो इंडिया को भेजा

After the hockey game of Hanumangarh district was decided, the hope of getting the gift of Astro Turf increased
After the hockey game of Hanumangarh district was decided, the hope of getting the gift of Astro Turf increased

हनुमानगढ़. राज्य सरकार के जिले की पांच शक्तियों में हॉकी को शामिल करने के बाद यहां के खिलाडिय़ों को और बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है। इन उम्मीदों को पंख लगाए हैं राजीव गांधी जिला स्टेडियम स्थित हॉकी मैदान में एस्ट्रो ट्रफ लगाने के प्रस्ताव ने। बड़ी बात यह कि इस प्रस्ताव को सैद्धांतिक सहमति भी मिल चुकी है। राज्य से प्रस्ताव बजट की मंजूरी के लिए केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है। ऐसे में जिले के हॉकी खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों को आस बंध गई है कि जल्दी एस्ट्रो ट्रफ की सौगात सरकार दे सकती है।

भेजा खेलो इंडिया को

जानकारी के अनुसार जिला खेल विभाग ने राजीव गांधी जिला स्टेडियम के हॉकी मैदान में एस्ट्रो ट्रफ लगाने का प्रस्ताव राज्य क्रीड़ा परिषद को भेजा था। परिषद ने सहमति जताते हुए इसे केन्द्र सरकार के खेलो इंडिया नई दिल्ली को भेज दिया। करीब साढ़े नौ करोड़ रुपए इस प्रोजेक्ट की लागत आंकी गई है।

पहले इक्का-दुक्का ही

खेल विभाग के अनुसार एस्ट्रो ट्रफ कुछ साल पहले तक तो केवल प्रदेश के इक्का-दुक्का जगहों पर थे। अब यह चार मैदानों पर लगाए जा चुके हैं। जहां यह ट्रफ लगाए जाते हैं, वहां के खिलाडिय़ों के खेल में जबरदस्त सुधार देखने को मिलता है।

तैयार हो सकेंगे अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी

जिला स्टेडियम के हॉकी मैदान पर एस्ट्रो ट्रफ लगाने का प्रस्ताव क्रीड़ा परिषद को भेजा था जिसे परिषद ने खेलो इंडिया को भिजवा दिया है। यह ट्रफ लगने पर जिले की खेल प्रतिभाओं को बहुत लाभ होगा। यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे। - शमशेर सिंह, जिला खेल अधिकारी।

तो बनेगा हॉकी का हब

यहां हॉकी को लेकर हमेशा से अच्छा माहौल रहा है। यदि एस्ट्रो ट्रफ लगता है तो हनुमानगढ़ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का हब बनेगा। इससे यहां के खिलाडिय़ों को लाभ होगा। - मस्तान सिंह, हॉकी खिलाड़ी व प्रशिक्षक।

क्या है एस्ट्रो टर्फ के लाभ

  • इससे हॉकी के मैदान को एकदम समतल और विश्वसनीय सतह मिलती है जो खिलाडिय़ों को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद देती है।
  • गेंद का उछाल और खिलाडिय़ों की गति नियंत्रित रहती है। गेंद को नियंत्रित करना व पास देना आसान हो जाता है।
  • यह मौसम की हर स्थिति से अप्रभावित रहता है। इस कारण खिलाड़ी किसी भी मौसम में खेल सकते हैं।
  • यह प्राकृतिक घास की तुलना में अधिक टिकाऊ होता है और इसे बार-बार बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ती।
  • रख-रखाव पर पैसे व समय की बचत होती है।
  • खिलाडिय़ों को चोट लगने का जोखिम कम रहता है।