4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Western bypass gwalior ग्वालियर में हजार करोड़ की लागत से बनेगा एक और वेस्टर्न बाइपास

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, ग्वालियर को अब एक और वेस्टर्न बाइपास मिलने जा रहा है। यह बाइपास साडा से होते हुए पनिहार तक

Western bypass gwalior केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, ग्वालियर को अब एक और वेस्टर्न बाइपास मिलने जा रहा है। यह बाइपास साडा से होते हुए पनिहार तक
Western bypass gwalior

Western bypass gwalior केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा, ग्वालियर को अब एक और वेस्टर्न बाइपास मिलने जा रहा है। यह बाइपास साडा से होते हुए पनिहार तक बनाया जाएगा। करीब 28.8 किलोमीटर का यह बाइपास 1004 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा।

नया बायपास ग्वालियर में ङ्क्षरग रोड का कार्य करेगा और साडा का विकास होगा। इस बायपास के बनने के बाद एबी रोड का यातायात को 30 किलोमीटर की दूरी कम तय करना होगी और इससे एक घंटे का समय भी बचेगा। इसकी डीपीआर का काम पूरा हो चुका है और वैधानिक अनुमति अंतिम चरण में हैं। वे शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा बैठक लेने ग्वालियर आए थे। केंद्रीय राज्य मंत्री टम्टा सड़क मार्ग से दतिया भी गए और वहां मां पीतांबरा पीठ के दर्शन किए।

आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन की टेंडर प्रक्रिया शुरू

राज्यमंत्री टम्टा ने कहा, आगरा-ग्वालियर सिक्स लेन बनने जा रही है। 88.4 किलोमीटर दूरी की यह सड़क 4612 करोड़ रुपए की योजना से पूरी होगी, यह महत्वपूर्ण परियोजना है और सडक़ निर्माण के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए गए हैं। नेशनल हाईवे के बनने के बाद आगरा और ग्वालियर की 91 किलोमीटर की दूरी जो 3 घंटे में पूरी होती थी, वह दूरी अब 1 घंटे में पूरी हो जाएगी। पूरी वैज्ञानिक पद्धति से सड़क निर्माण किया जा रहा है जो सिक्स लेन की होगी और जल्द ही अंचल के लोगों को इस सड़क का लाभ मिलेगा।

कांग्रेस पार्टी पहले अपने नेताओं के विचारों को पढ़े

संविधान हत्या दिवस को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के बयान पर अजय टम्टा ने कहा, कांग्रेस और उनकी पार्टी के लिए कुछ वैसा नहीं..। क्योंकि ये सब लोग जानते हैं कि इंदिरा गांधी ने इमरजेंसी के समय इस देश के संविधान को अपमानित करने का काम किया, ये सबकी नजरों में है। इसलिए मुझे उस बारे में सिर्फ इतना ही कहना है, कि कांग्रेस जो इस प्रकार की घोषणा कर रही है, कांग्रेस खुद अपने नेताओं के बारे में पढ़े, और उनके बारे में सुनें।

राजस्थान से उप्र तक के मार्ग का 150 किलोमीटर काम पूरा

  • राजस्थान सीमा से प्रारंभ होकर श्योपुर, मुरैना, ङ्क्षभड, भांडेर और चिरगांव उप्र की सीमा का जोड़ने वाले मार्ग की कुल लंबाई 458 किलोमीटर है, जिसमें 150 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। राजस्थान सीमा से श्योपुर-गोरस-श्यामपुर व मुरैना-अंबाह-पोरसा-अटेर-ङ्क्षभड बाय पास की कुल लंबाई 160 जिसकी लागत 786 करोड़ रुपए है इसके कार्य अवार्ड हो चुके हैं अैार 55 किमी. कार्य की निविदा प्रक्रिया जारी है। शेष 72 किलोमीटर का काम वित्तीय वर्ष 2025-26 में 550 करोड़ रुपए से प्रस्तावित है।
  • दिनारा से बंगला चौराहा (अशोकनगर) तक 177 किलोमीटर का हाई बनाया जा रहा है। जिसके तहत चंदेरी से बंगला चौराहा तक करीब 82 किलोमीटर का कार्य प्रगति पर है। दिनारा से पिछोर तक 41.5 किलोमीटर का हाईवे 426 करोड़ के कामों की टेंडर प्रक्रिया जारी है। पिछार से चंदेरी तक 55 किलोमीटर का काम 2024-25 में प्रस्तावित है।