5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गेहूं व चावल लेकर पहुंचे बुजुर्ग ने कहा कि कंकड़-पत्थर मिला अनाज उन्हें दिया है, उसे जानवर भी नहीं खाएंगे

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक बुजुर्ग राशन लेकर पहुंचा। गेहूं व चावल में कंकड़ दिखाते हुए कहा कि इसे जानवर भी नहीं खाएंगे, लेकिन उन्हें ऐसा अनाज दिया है।

Public hearing for the elderly
Public hearing for the elderly

कलेक्ट्रेट की जनसुनवाई में एक बुजुर्ग राशन लेकर पहुंचा। गेहूं व चावल में कंकड़ दिखाते हुए कहा कि इसे जानवर भी नहीं खाएंगे, लेकिन उन्हें ऐसा अनाज दिया है। ऐसे में परिवार का गुजारा कैसे करेंगे। वहीं बुजुर्ग की शिकायत के बाद अधिकारी राशन की दुकान पहुंचे, जहां मौके पर कंकड़,पत्थर मिट्टी युक्त गेहूं का बोरा भी मिला। मुरार निवासी बाबूलाल जाटव ने जनसुनवाई में अधिकारियों से शिकायत करते हुए कहा कि उसे अल्पना टॉकीज के पास संचालित होने वाली दुकान क्रमांक 271 बुद्ध प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार से गेहूं व चावल मिला है। उसमें ढेर सारे कंकड़ व मिट्टी है। इसकी दुकान पर शिकायत भी की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जनसुनवाई में शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खाद्य आपूर्ति निरीक्षक प्रीति गुप्ता राशन की दुकान भेजा। यहां पर कंकड़ पत्थर मिला अनाज मिला। दुकान संचालक का कहना था कि बीते महीने सप्लाई चेन में जो राशन दुकान के लिए भेजा गया था उसमें एक बोरी घटिया खराब राशन की निकली थी। जिसकी शिकायत उन्होंने तत्काल संबंधितअधिकारियों से की थी। अगला राशन का लोट जब गाड़ी देने के लिए आएगी तब इस खराब राशन को वापस ले लिया जाएगा। साथ ही बुजुर्ग बाबूलाल जाटव को साफ अच्छा गेहूं सहित अन्य राशन दिलाया गया। जनसुनवाई में 100 से अधिक आवेदन आए।