Festival Season गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है। इस शुभ दिन खरीदारी करने का बड़ा महत्व है। वैसे गणेश चतुर्थी से लेकर शारदीय नवरात्र, धनतेरस और फिर दीपावली तक बाजार गुलजार होने वाले हैंं। गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर टू व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स वाहनों की काफी डिमांड रहेगी। इसे लेकर वाहन डीलरों ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने १५०० वाहनों की डिमांड कंपनियों को भेज दी है। ग्वालियराइट््स अपने पसंदीदा वाहनों की एडवांस बुङ्क्षकग करा रहे हैं। इधर, डीलरों ने गाड़ियों का स्टॉक पूरा करने के साथ-साथ शोरूम को सजाना भी शुरू कर दिया है। फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न कंपनियां आकर्षक ऑफर की बारिश भी करेंगी। गणेश चतुर्थी के दिन समय पर वाहनों की डिलीवरी की पूरी तैयारी भी है। इंश्योरेंस, वाहनों के एसेसरीज और डॉक्यूमेंट््स भी तैयार किए जा रहे हैं।
फोर व्हीलर में अब हैचबैक नहीं, कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिनी एसयूवी का बड़ा क्रेज है। विभिन्न कंपनियों के आंकड़ों की तुलना करेंं, तो प्रतिमाह कुल गाडिय़ों की बिक्री में 60 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी कॉम्पेक्ट एसयूवी की है। यही कारण है ब्रांडेड कंपनियां अब कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल पर ज्यादा फोकस कर रही हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास ईएमआइ ऑप्शन और अन्य सुविधाएं भी दी जा रही हैं। ग्वालियर में हर माह औसतन 1000 फोर व्हीलर बिक रहे हैं। इसमें कॉम्पैक्ट एसयूवी की हिस्सेदारी लगभग 60 से 70 प्रतिशत हो गई है, जबकि, तीन वर्ष पहले इसकी हिस्सेदारी लगभग 25 से 30 प्रतिशत थी।
कॉम्पैक्ट सेगमेंट के फोर व्हीलर किफायती बजट में उपलब्ध हैं। कॉम्पैक्ट एसयूवी की औसत कीमत 8 से 40 लाख रुपए (एक्स शोरूम) के बीच है। प्रत्येक गाड़ी में मौजूद तकनीक और खास फीचर उसके वेरिएंट को अलग बनाते हैं। यही कारण है कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी के कम से कम छह-सात वेरिएंट उपलब्ध हैं, जिसके आधार पर इनकी कीमत तय होती है।
टू व्हीलर के बाजार सबसे अधिक 125 सीसी वाला वाहन पसंद कर रहे हैं। 125 सीसी की बाइक का मार्केट शेयर 58त्न है, जबकि 100 से 110 सीसी की बाइक का मार्केट शेयर 16त्न है। स्कूटर में सबसे अधिक मार्केट शेयर 110 सीसी का है, जो 35त्न है, हालांकि स्कूटर में 125 सीसी वाले वाहन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, जो अभी करीब 22 फीसदी तक पहुंच गया है।
अभी तक फोर व्हीलर लेने वाले डीजल वेरिएंट की गाड़ी का पसंद कर रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से इस ट्रेंड में बदलाव देखने को मिल रहा है और अब लोग फिर से पेट्रोल वेरिएंट की डिमांड कर रहे हैं। ग्वालियर व्हीकल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरिकांत समाधिया ने बताया कि गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त के लिए ग्राहक वाहनों की बुङ्क्षकग कराने आ रहे हैं। सबसे अधिक पेट्रोल वेरिएंट की मांग है। जहां तक गाडिय़ों की उपलब्धता की बात है तो कुछ मॉडल्स को छोडकऱ बाकी गाड़ियां मौजूद हैं। ऐसा लगभग हर कंपनी के मॉडल्स में है। वैसे गणेश चतुर्थी की बजाय शारदीय नवरात्र के दिनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर में जमकर बूम रहने वाला है। फेस्टिव सीजन में ऑटोमोबाइल सेक्टर में 20 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिलेगी।
कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने और वायु प्रदूषण का स्तर सुधारने को लेकर हर स्तर पर प्रयास हो रहा है। इलेक्ट्रिक वाहनों में लोगों को झुकाव इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी दिखने लगा है। इन वाहनों की बिक्री का क्रेज यह है कि ग्वालियर में ही इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के शोरूम की संख्या 30 से अधिक हो गई है। सरकार भी इन वाहनों पर जोर दे रही है। फेस्टिव सीजन मेें भी इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
Published on:
02 Sept 2024 05:53 pm