
unsafe city ; पूर्व सरपंच के घर घुसे लुटेरे , गोलियां चलाईं बका मारकर भागे
ग्वालियर। सडक़ चलते लोगों से लूटपाट की ताबडतोड वारदातों के साथ अब बदमाश घरों में घुस रहे हैं। गुरुवार- शुक्रवार रात पांच बदमाशों ने पुरानी छावनी बस्ती में पूर्व सरपंच के घर में घुसकर डाका डालने की कोशिश की। उनकी आहट से सरपंच के बेटे की नींद खुल गई। बदमाशों को घेरने के लिए उन्होंने पिस्टल से फायर भी ठोके घात लगाकर बदमाशों ने बका मार दिया। खासबात है बस्ती में डायल 100 भी मौजूद थी। गोलियों के धमाके सुनकर पुलिस पूर्व सरपंच के घर पर पहुंची, लेकिन लुटेरों को नहीं नहीं पकड़ पाई।
शांति पार्क कॉलोनी (पुरानी छावनी) निवासी राहुल शर्मा ने पुलिस को बताया पिता रमेश शर्मा पूर्व सरपंच हैं। गुरुवार को माता पिता दोनों आरोन में मामा के घर गए थे। घर में वह पत्नी बच्चे और छोटा भाई विक्रांत था। रात 2:30 बजे करीब टीन शेड में कुछ लोगों की आहट आई तो विक्रांत को नींद से जगाया और कमरे के अंदर से लाइसेंसी पिस्टल से दो फायर ठोंक दिए। आहट टीनशेड से आई थी इसलिए एक फायर खिडक़ी से टीनशेड में किया, फिर दरवाजा खोला तो सामने बदमाश खड़ा था। उसने चेहरे पर साफी बांध रखी थी, बाजू मे ंउसका साथी खड़ा था।
लला इसे मार, बका दे मारा
राहुल ने बताया बदमाशों को घेरने के लिए उन्होंने उस पर पिस्टल तानी तो सामने खड़े बदमाश ने साथी से कहा लला इसे मार। इतना सुना तो अंधेरे में खड़े बदमाश ने उनके कंधे में बका मारा और गोलियां चलाते हुए गार्डन में भाग गए।
लाइट बुझाकर घर में घुसे
राहुल के मुताबिक बदमाश पूरी तैयारी से आए थे। घर में घुसने से पहले बदमाशों ने गार्डन की लाइटें बंद की। टीन शेड का ताला खोला था। उसकी चाबी बदमाशों के पास कैसे आई फिलहाल पता नहीं चला है। उनके घर से कुछ दूरी पर पुरानी छावनी थाने की डायल 100 खड़ी थी। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस आ गई। लेकिन बदमाश उसके हाथ नहीं आए।
वारदात का इरादा था, तलाश में टीम
बदमाश वारदात के मकसद से पूर्व सरपंच के घर में घुसे थे। उनके बेटे के हाथ पर धारदार हथियार से हमला कर भागे हैं। बदमाशों की पहचान की कोशिश में टीम लगी हैं। कुछ क्लू मिले भी हैं।
षियाज केएम एएसपी
Published on:
17 Feb 2024 02:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग


