खाद्य एवं सुरक्षा विभाग की टीम को बारादरी चौराहे पर डेढ़ क्विंटल मावा लावारिश हालत में मिला। टीम के सदस्यों ने आसपास के दुकानदारों से मावे के संबंध में जानकारी पूछी, लेकिन किसी ने मालिक की जानकारी नहीं दी। डेढ़ घंटे तक मालिक का इंतजार किया, लेकिन कोर्ई नहीं आया। मावे को जब्त कर कार्यालय में रखा गया।
दरअसल रक्षा बंधन के त्योहार के चलते मावे की आवक बढ़ गई है। भिंड, मुरैना, धौलपुर से मावा ग्वालियर भेज रहे हैं। यहां से दूसरे शहरों के लिए मावा जा रहा है। पत्रिका ने मावे को लेकर खबर प्रकाशित की। उसके बाद से खाद्य विभाग सक्रिय हो गया। वाहनों पर निगरानी शुरू कर दी। बारादरी चौराहे पर मावा उतरने की सूचना विभाग के पास पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी सतीश शर्मा, सतीश धाकड़ मौके पर पहुंचे। मावा का मालिक मौके पर नहीं मिला। मावा को जब्त किया। यदि 24 घंटे में मालिक सामने नहीं आता है तो उसे नष्ट किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर परम फूड काम्प्लैक्स पता एसकेव्ही के सामने, मोतीमहल रोड का निरीक्षण कर रसगुल्ला एवं बालूशाही मिठाई के नमूने लिए।
प्रदेश के दूसरे शहरों में मावा भेजने के लिए वीडियो कोच बसों का उपयोग किया जा रहा है। यात्री बसों से मावे को स्टैंड तक भेजा रहा है। स्टैंड से मावा वीडियो कोच में दूसरे शहरों के लिए भेजा रहा है।
- बारादरी पर मिला मावा बस में लोड करने के लिए रखा हुआ था।
Published on:
04 Aug 2025 10:07 pm