
Fireworks : 14 दुकानों के लाइसेंस निलंबित, क्योंकि घनी आबादी में, इनकी विस्तृत जांच होगी
ग्वालियर। जिला प्रशासन ने गिरवाई क्षेत्र की 14 दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर की 7 दुकानों के लाइसेंस निलंबन के लिए विस्फोटक नियंत्रक भोपाल को प्रस्ताव भेजा है। प्रशासन ने यह कार्रवाई दुकानें घनी आबादी में होने की वजह से की है। साथ ही विस्तृत जांच का निर्णय भी लिया है।
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के बाद प्रशासन, पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर की आतिशबाजी दुकान व गोदामों की जांच की थी। दुकानदार न स्टॉक बता सके थे और दुकान का लेआउट भी नहीं दिया था। इसके चलते प्रशासन ने दुकानों को सील्ड कर दिया था। एसडीएम ने दुकानों की रिपोर्ट अपर कलेक्टर के यहां पेश की थी। दुकानों को घनी आबादी में बताया, जो लोगों के लिए खतरा बन सकती है। इसके बाद एडीएम ने नोटिस जारी कर दुकानदारों से पूछा था कि क्यों न लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएं। दुकानदारों ने नोटिस का जवाब दिया था। उन्होंने स्टॉक लिमिट में बताया। दुकानदारों का पक्ष सुनने के बाद इनके लाइसेंस निलंबित कर दिए। लाइसेंस निरस्त पर फैसला विस्तृत जांच के बाद होगा।
गिरवाई में इनके लाइसेंस निलंबित
-बजरंग फायर वर्क्स
- संतोष कुमार की दुकान
- महाराजा कैमिकल्स वर्क्स
- कैलादेवी फायर वर्क्स- नागपाल ट्रेडर्स
- तृप्ति फायर वर्क्स
- जय माता दी ट्रेडर्स- मैनी ट्रेडर्स
- मित्तल एजेंसी
- हर्ष नागपाल ट्रेडर्स- राजकुमार ढींगरा
- तानसेन फायर वर्क्स
- बालाजी ट्रेडर्स- निखिल नागपाल की दुकान
ट्रांसपोर्ट नगर की दुकानों का निलंबन का प्रस्ताव
- संजय कुमार अष्टैया शॉप
- राजेश ढींगरा शॉप
- पुरुषोत्तम केसवानी शॉप
- मनोज कुमार ढींगरा शॉप
-जंयत कुमार निम शॉप
- गिर्राज किशोर अग्रवाल शॉप
अनिल पंजवानी शॉप
Published on:
20 Feb 2024 03:39 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग


