kartik aryan ओरछा में 12 दिनों से जारी निर्देशक अनीस बज्मी की मूवी 'भूल भुलैया 3Ó का शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। इस फिल्म के लिए बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन, विजयराज, राजपाल यादव, एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी यहां शूटिंग कर रहे थे। आमतौर पर ये कलाकार फिल्मों में अलग-अलग तरह के सीन क्रियेट करते हैं, लेकिन शुक्रवार को यहां इनके साथ ऐसा ही फिल्मी सीन क्रियेट हो गया।
शुक्रवार को दोपहर में एक्टर कार्तिक आर्यन, विजयराज, राजपाल यादव, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी सहित निर्देशक अनीस बज्मी को ग्वालियर एयरपोर्ट से उड़ान भरनी थी। इसके लिए सभी ओरछा से फॉर व्हीलर से रवाना हुए थे। यहां सिकरोदा के पास हुए एक्सीडेंट के बाद गांव के लोगों ने ग्वालियर-झांसी हाइवे पर जाम लगा दिया था। ऐसे में यहां से गुजर रहे कलाकार भी जाम में फंस गए। चूंकि उन्हें फ्लाइट पकड़नी थी, ऐसे में क्रू और पुलिस की गाड़ी की मदद से जैसे-तैसे ये कलाकार एयरपोर्ट पहुंचे। हालांकि इस बीच मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट भी एक घंटा लेट हो चुकी थी, इसके बाद सभी कलाकारों ने मुंबई के लिए उड़ान भरी। एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और विद्या बालन गुरुवार को ही अपनी शूटिंग पूरी करके मुंबई रवाना हो चुके थे।
ग्वालियर एयरपोर्ट से मुंबई के लिए रवाना होने से पहले एक्टर कार्तिक आर्यन, विजयराज, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने अपने फैंस के साथ सेल्फी के साथ फोटो भी खिंचवाए। कार्तिक आर्यन ब्लू शर्ट में गोगल लगाए अलग ही अंदाज में दिखाई दिए। इसी तरह से विजयराज ओरेंज कलर की जैकेट पहने गोगल लगाकर और तृप्ति डिमरी भी गोगल लगाए हुए दिखाई दीं। कार्तिक के फैंस उन्हें कोकी कहकर बुला रहे थे। मुंबई रवाना होने से पहले विजयराज और तृप्ति डिमरी ने कहा कि ओरछा में शूटिंग करके काफी अच्छा लगा। मध्यप्रदेश में ये जगह काफी सुंदर है।
Published on:
13 Jul 2024 05:49 pm