Gwalior crime अमरनाथ बाबा के दर्शन करने परिवार के साथ गए बिजली विभाग के रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर के सूने घर के ताले तोड़कर चोर नकदी, गहने सहित लगभग पांच लाख रुपए का माल पार कर ले गए। घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जीएसटी ऑफिस के पास की है। ताले टूटे देखकर पड़ोसियों ने उन्हें अमरनाथ यात्रा से लौटत समय चोरी की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जीएसटी ऑफिस के पास ईस्ट पार्क एवेन्यू में बिजली विभाग के रिटायर्ड अकाउंट ऑफिसर 64 वर्षीय गोपेन्द्र वार्ष्णेय पुत्र रामलाल वार्ष्णेय रहते हैं। वह पत्नी बच्चों के साथ 3 जुलाई को अमरनाथ यात्रा पर गए थे। यहां पर ताले डालने के साथ ही पड़ोसियों को देखरेख के लिए बोल गए थे। जब वह यात्रा से वापस लौट रहे थे तब श्रीनगर में उन्हें सूचना मिली कि उनके घर के ताले टूटे हुए हैं। इसका पता चलते ही वह वापस आए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। चोर यहां से करीब पांच लाख रुपए कीमत का माल चोरी कर ले गए हैं। इनके घर से चोर पांच तोला वजनी सोने के दो मंगलसूत्र, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, दो अंगूठी, आधा किलो चांदी के जेवर के साथ ही 18 हजार रुपए नकदी ले गए हैं।
ईस्ट पार्क एवेन्यू एक गेट बंद कॉलोनी है। यहां पर चौकीदार रहता है, इसके बावजूद घर के ताले टूट गए। विश्वविद्यालय थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि पुलिस बहुत जल्द ही चोरों तक पहुंच जाएगी।
पुलिस ने यहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो तीन चोर सीसीटीवी कैमरों में दिखे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में लग गई है। पुलिस का मानना है कि चोर आस-पास के जानकार हो सकते हैं, जिन्हें पता था कि मकान मालिक बाहर है। इसका फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया।
Published on:
21 Jul 2024 06:00 pm