Gwalior crime गणेश पंडाल में बैठे एक युवक की दिनदहाड़े चार हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना हजीरा के राठौर चौक की है। हत्या की वजह पुराना विवाद बताया जा रहा है। घटना के बाद तीन हमलावर फरार हो गए, लेकिन एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
उपनगर ग्वालियर के हजीरा थाना स्थित गदाईपुरा राठौर चौक निवासी ऋतिक वर्मा (19) की दीपक, कमल, राहुल और साहिल ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। वारदात के समय चौक में गणपति की प्रतिमा को विराजित करने की तैयारी चल रही थी। तभी वहां बाइक से दीपक अपने दोस्तों के साथ पहुंच गया। किसी बात को लेकर ऋतिक से लड़ाई हुई तो उसे जमीन पर पटक दिया। फिर चाकू निकालकर ताबड़तोड वार कर ऋतिक को लहूलुहान कर दिया। उसे घायल हालत में देख परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक ऋतिक के भाई ने बताया कि उसके मृतक भाई का विवाद 10 दिन पहले किसी बात पर दीपक से हुआ था। जिसे लेकर एक बार वहां हमला कर चुका था, लेकिन इस बार उसने जान से खत्म कर दिया। घटना का पता चलते ही पुलिस अधिकारी और फोर्स मौके पर पहुंचा और आरोपियों की घेराबंदी कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि अन्य आरोपी पुलिस हाथ नही लगे।
इस विवाद से जुड़े सभी की उम्र 22 वर्ष तक ही है। सभी दोस्त है। झगड़ा किस वजह से हुआ है। इसके बारे में अब पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालना शुरू कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
राठौर चौक पर गणेश पंडाल में बैठे एक युवक की हत्या हुई है । हत्या की वजह पुराना विवाद है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बाकी आरोपी फरार है।
षियाज केएम, एएसपी
Published on:
08 Sept 2024 05:29 pm