Dengu fever डेंगू वायरस ने अपना नेचर बदल लिया है। डेंगू पीड़ित मरीजों में नए लक्षण सामने आ रहे हैं। किडनी में इंफेक्शन के साथ बुखार नए मरीजों में देखने को मिल रहा है। वहीं डेंगू के सामान्य लक्षण में बुखार, जी मिचलाना, जोड़ो में दर्द, उल्टी, दस्त आदि के मामले तेजी से सामने आ रहे है। इसमें से कुछ ऐसे भी लोग हैं, जिनको डेंगू की रिपोर्ट में डेंगू नहीं आया है, लेकिन लक्षण डेंगू जैसे ही आ रहे हैं।
ऐसे मरीज अब डॉक्टरों के पास आने लगे हैं। वहीं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पिछले आठ दिन से वायरल इंफेक्शन के हर दिन लगभग पांच से छह मरीज पहुंच रहे है। इनमें से कुछ को किडनी में इंफेक्शन भी सामने आ रहा है। वहीं गंदे पानी के चलते इन दिनों डायरिया हो रहा है।
ङ्क्षभड निवासी सुनील तीन दिन पहले दस्त की शिकायत के बाद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती हुए। इस मरीज को दस्त के साथ बीपी भी कम होने से किडनी का इंफेक्शन हो गया है। वायरल इंफेक्शन का शिकार मरीज अब ठीक होकर चला गया है।
लहार निवासी चतुरा देवी को कई दिनों से बुखार के साथ शरीर में काफी दर्द की शिकायत बनी हुई थी। रिपोर्ट में डेंगू नहीं निकला, लेकिन प्लेटलेट कम होने से इनकी किडनी पर असर आने लगा। सुपर स्पेशलिटी में भर्ती करके इनका इलाज किया गया। इलाज के बाद मरीज की छुट्टी कर दी गई है।
बारिश और गंदे पानी के चलते इंफेक्शन हो रहा है। इसमें से कई लोगों को डायरिया तक हो रहा है। वहीं वायरल ने भी अपना रूप बदल लिया है। इसमें कई ऐसे मरीज सामने आए हैं। जिन्हें लक्षण डेंगू जैसे आ रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट में वह पॉजिटिव नहीं आ रहे हैं। इन दिनों मेडिसिन आईसीयू में काफी संख्या में मरीजों में कई तरह के लक्षण देखने को मिल रहे हैं।
डॉ . अजयपाल ङ्क्षसह, एसोसिएट प्रोफेसर मेडिसिन विभाग जीआरएमसी
इन दिनों कई ऐसे मरीज आ रहे हैं, जिन्हें लगातार बुखार के साथ उनकी प्लेटलेट भी कम हो रही है। वहीं कुछ की किडनी पर भी असर पड़ रहा है। मौसम में आ रहे बदलाव के चलते पुराने किडनी के मरीजों की भी परेशानी बढ़ी है। वहीं डायलिसिस के केस भी बढ़ गए हैं। अगर किसी भी मरीज को थोड़ी भी परेशानी है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
डॉ शिवम यादव, नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष सुपर स्पेशलिटी
Published on:
19 Aug 2024 06:02 pm