4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Cyber thagi साइबर ठगों ने फैला रखा है जाल : लालच में फंस रहे पढ़े लिखे लोग, गवां रहे जिंदगी भर की जमा पूंजी

ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपना जाल फैला रखा है। ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। खास बात यह है कि पढ़े लिखे लोग भी ठगों के जाल में आसानी ...

Cyber thagi
Cyber thagi

Cyber thagi ऑनलाइन ठगी करने वालों ने अपना जाल फैला रखा है। ठग नए-नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। खास बात यह है कि पढ़े लिखे लोग भी ठगों के जाल में आसानी से फंस रहे हैं। रोजाना घटनाएं सामने आने के बाद भी लोग सतर्क नहीं हो रहे हैं। पुलिस लगातार साइबर ठगों से बचने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है, उसके बाद भी साइबर ठगी की घटनाएं तेजी से बढ़े रही हैं। ठगी के शिकार लोग अपनी जमा जिंदगी की पूंजी गंवा रहे हैं।

केस-1 : फर्जी नोटिस भेजकर 15 लाख ठगे

डबरा निवासी लक्ष्य खत्री जूतों का कारोबार करते हैं। उन्हें शेयर कारोबार में निवेश का झांसा देकर 15 लाख रुपए ठग लिए। ठगों ने उनके एकाउंट में मुनाफा तो 40 हजार रुपए दिखा दिया, लेकिन रकम विड्रॉल नहीं हुई। कंपनी से संपर्क किया तो उन्हें जवाब मिला कि मुनाफे पर इनकम टैक्स लगेगा। टैक्स जमा नहीं करने पर जेल भेजने की धमकी मिली। इसके बाद ठगों ने उनसे कई किस्तों में 15 लाख 48 हजार 368 रुपए ऐंठ लिए।

केस-2 : जॉब का ऑफर देकर 2.20 लाख रुपए ठगे

11 जून को शताब्दीपुरम महाराजपुर निवासी शिवम तिवारी से वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 2.20 लाख रुपए ठग लिए। उनके पास वाट््सऐप पर पार्ट टाइम काम का ऑफर आया। शिवम ने मैसेज भेजने वालों के नंबर पर कॉल किया। उसके बाद ठग ने उन्हें टेलीग्राम के ग्रुप से जोड़ा और सोशल मीडिया पर एकाउंट बनाया। कुछ ऑनलाइन टॉस्क दिए। काम देने से पहले सिक्योरिटी के नाम पर 2.20 लाख रुपए ऐंठ लिया।

केस-3 : ठेकेदार से 7.62 लाख की ठगी

24 जुलाई को गोङ्क्षवदपुरी निवासी ठेकेदार जगदीश शर्मा के साथ 7.62 लाख की ठगी हुई। उन्हें ट्रांजेक्शन करने में कुछ परेशानी आ रही थी, ट्रांजेक्शन बार- बार फेल हो रहा था। उन्हें कस्टमर केयर का नंबर मिला, जिस पर बात करते- करते ही एकाउंट से 7.62 लाख रुपए निकल गए। इसके बाद वह थाने पहुंचे।

केस-4 : ङ्क्षलक ओपन करते ही खाता साफ

मुरार थाना क्षेत्र में नगर निगम कॉलोनी में रहने वाले अस्पताल कर्मचारी जितेंद्र ङ्क्षसह तोमर के खाते से 23 अगस्त को 29800 रुपए निकल गए। वह इन्वर्टर की सर्विस के लिए ऑनलाइन कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर रहे थे, तभी उनके मोबाइल पर रिक्वेस्ट दर्ज करने के लिए ङ्क्षलक आई। जैसे ही उन्होंने ङ्क्षलक ओपन की उनके खाते से रुपए निकल गए। इसका पता चलते ही पीड़ित ने सबसे पहले खाता ब्लॉक कराया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

लालच के चलते लोग बन रहे शिकार

लालच में लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। लोगों को जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जाते हैं लेकिन लालच चलते ठग लिए जाते हैं। पिछले एक दो महीने से इस तरह के मामले तेजी से बढ़े हैं।
अजय सिंह पंवार, थाना प्रभारी अपराध शाखा