4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लंबे समय से एक ही जगह जमे 20 कर्मियों को दूसरे विभागों में भेजा

जीवाजी विश्वविद्यालय में लंबे समय से एक ही सीट पर जमे कर्मचारियों को कुलसचिव ने स्थानांतरित कर दिया है। कुलसचिव राकेश कुशवाह की ओर से जारी आदेश में एबी मिर्जा सहायक ग्रेड-2 को प्रशासन विभाग से उपाधि शाखा, अरङ्क्षवद माठे को संबद्धता...

jiwaji univercity
jiwaji univercity

जीवाजी विश्वविद्यालय: कुलसचिव ने किया फेरबदल

ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय में लंबे समय से एक ही सीट पर जमे कर्मचारियों को कुलसचिव ने स्थानांतरित कर दिया है।

Delhi-NCR में इस दिन से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, CAQM की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला

कुलसचिव राकेश कुशवाह की ओर से जारी आदेश में एबी मिर्जा सहायक ग्रेड-2 को प्रशासन विभाग से उपाधि शाखा, अरङ्क्षवद माठे को संबद्धता से अकादमी सभा शाखा, मनीष वर्मा को अकादमी सभा शाखा से उपाधि शाखा, माहेश्वरी तिकी को गोपनीय विभाग से अकादमी पाठ्यक्रम शाखा, आशीष जौहरी लैब टेक्नीशियन को उपाधि शाखा से गणित, राजकुमार सिकरवार को लेखा विभाग से पर्यावरण अध्ययनशाला, सपना मौर्या फार्मेसी विभाग से विकास विभाग, वकार कुरैशी को अधिष्ठाता छात्र कल्याण, शिवांजली पाण्डे को लेखा विभाग, योगेंद्र ङ्क्षसह भदौरिया को कुलसचिव कार्यालय, दिलीप कुशवाह को यंत्री विभाग से परीक्षा भवन, आदेश दुबे को कुलगुरु-कुलसचिव आवास एवं गेस्ट हाऊस, राजेश मिश्रा भृत्य को पीएचडी शाखा, अभिषेक को बायो केमिस्ट्री, रवींद्र राजपूत को विधि संस्थान, मनोज को एमएससी शाखा, विनोद को बॉटनी, कृष्णा बाई को एनएसएस कार्यालय व अर्चना गौहर को मृगनयनी छात्रावास भेजा गया है।