ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय में लंबे समय से एक ही सीट पर जमे कर्मचारियों को कुलसचिव ने स्थानांतरित कर दिया है।
कुलसचिव राकेश कुशवाह की ओर से जारी आदेश में एबी मिर्जा सहायक ग्रेड-2 को प्रशासन विभाग से उपाधि शाखा, अरङ्क्षवद माठे को संबद्धता से अकादमी सभा शाखा, मनीष वर्मा को अकादमी सभा शाखा से उपाधि शाखा, माहेश्वरी तिकी को गोपनीय विभाग से अकादमी पाठ्यक्रम शाखा, आशीष जौहरी लैब टेक्नीशियन को उपाधि शाखा से गणित, राजकुमार सिकरवार को लेखा विभाग से पर्यावरण अध्ययनशाला, सपना मौर्या फार्मेसी विभाग से विकास विभाग, वकार कुरैशी को अधिष्ठाता छात्र कल्याण, शिवांजली पाण्डे को लेखा विभाग, योगेंद्र ङ्क्षसह भदौरिया को कुलसचिव कार्यालय, दिलीप कुशवाह को यंत्री विभाग से परीक्षा भवन, आदेश दुबे को कुलगुरु-कुलसचिव आवास एवं गेस्ट हाऊस, राजेश मिश्रा भृत्य को पीएचडी शाखा, अभिषेक को बायो केमिस्ट्री, रवींद्र राजपूत को विधि संस्थान, मनोज को एमएससी शाखा, विनोद को बॉटनी, कृष्णा बाई को एनएसएस कार्यालय व अर्चना गौहर को मृगनयनी छात्रावास भेजा गया है।
Published on:
08 Jul 2025 11:08 pm