4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कलेक्टर की फर्जी आईडी बनाकर ‘अजहरुद्दीन’ ने ठगे पैसे, पुलिस ने इस तरह पकड़ा…

mp news: मध्य प्रदेश के गुना जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मजबूर लोगों से हजारों रूपए ठग लिए। पुलिस ने इस तरह पकड़ा। (fake facebook id fraud)

गुना

Akash Dewani

Jul 28, 2025

fake facebook id fraud guna collector fraudster arrested in rajasthan mp news
fake facebook id fraud guna collector fraudster arrested in rajasthan mp news (फोटो सोर्स- Freepik)

fake facebook id fraud: गुना कलेक्टर किशोर कन्याल के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बीस हजार रुपए की ठगी करने वाले आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अजहरुद्दीन पुत्र रणजीत मेवाती उम्र 22 वर्ष निवासी जिला भिवाड़ी राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। अजहरुद्दीन को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसको जेल भेज दिया है। (mp news)

ये है मामला

फरियादी डॉ. पुष्पराग शर्मा निवासी हरिया कॉलोनी कैंट गुना के द्वारा गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एक शिकायती आवदेन पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें बताया गया कि 4 जून 2025 की रात में गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल की कथित फेसबुक आईडी के मेसेंजर से उनके पास एक मैसेज आया। इस मेसेज में लिखा था कि मेरा एक दोस्त सीआरपीएफ शिवपुरी में पदस्थ है, जो आपसे बात करेगा और आप उसकी मदद कर देना।

व्हाट्सएप कॉल पर किया ठग ने सौदा

इसके बाद फरियादी ‌द्वारा अपना मोबाइल नंबर शेयर किया गया। व्हाट्सएप कॉल के जरिए ठग ने सीआरपीएफ अधिकारी बन कर बताया कि उसका ट्रांसफर होने के कारण वह घर का फर्नीचर व अन्य इलेक्ट्रोनिक सामान बेच रहा है। उनके बीच 30,000 रुपए में सौदा तय हुआ तथा ट्रांसपोर्टेशन चार्ज के नाम पर उससे 20,000 रुपए एडवांस में ऑनलाइन ट्रांसफर करा लिए गए। अगले दिन और 5,000 रुपए मांगने पर उसे कुछ संदेह हुआ और उसने स्वयं कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल से संपर्क किया, जहां से वास्तविकता सामने आई कि ये पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है।

राजस्थान से पकड़ा गया शातिर ठग

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने जांच के निर्देश दिए गए। जांच के बाद राजस्थान गई कैंट थाने की एक टीम ने सायबर ठग अजहरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया और आरोपी के कब्जे से मामले से संबंधित मोबाइल व ठगी के बीस हजार रुपए जब्त किए हैं।