भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले 7 दिनों तक देश के यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून की नई सक्रियता से उत्तर, मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बताया कि यूपी, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कोंकण, गोवा, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना समेत लगभग सभी हिस्सों में अगले 7 दिन तेज बारिश हो सकती है। कुछ जिलों में वज्रपात और आंधी-तूफान का भी अलर्ट है।
मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात, कोंकण और सौराष्ट्र: अगले 7 दिन रुक-रूककर भारी बारिश का पूर्वानुमान है। वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार और विदर्भ में 27-28 जुलाई और फिर 30-31 जुलाई को कही-कहीं पर मूसलाधार बारिश
हो सकती है।
केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, लक्षद्वीप में 29 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना है। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा में तेज़ हवा और कई जगह भारी बारिश की संभावना।
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले सात दिन देश के कई हिस्सों में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है। उत्तरपश्चिम, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न भागों में रुक-रुककर हल्की बारिश का भी सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने जनता को जरूरी सावधानियां बरतने और मौसम से जुड़ी ताजा अपडेट पर नजर रखने की सलाह दी है।
Published on:
27 Jul 2025 08:29 am