DDU गोरखपुर यूनिवर्सिटी ने रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि हासिल की है। देश की प्रतिष्ठित मैगजीन इंडिया टुडे द्वारा जारी "बेस्ट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटीज रैंकिंग 2025" में पहली बार शामिल होकर गोरखपुर विश्वविद्यालय ने देश के टॉप 45 सरकारी विश्वविद्यालयों में जगह बना ली है। यह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।
इंडिया टुडे द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में इस साल की रैंकिंग में UP के केवल छह सरकारी विश्वविद्यालयों को ही स्थान मिल पाया है, जिनमें गोरखपुर विश्वविद्यालय भी शामिल है।"रेपोटेशन एंड गवर्नेंस" श्रेणी में सातवें स्थान यह सफलता साबित करती है कि यूनिवर्सिटी में हर प्रोग्राम पर मजबूती से ध्यान दिया जा रहा है।
"रेपोटेशन एंड गवर्नेंस" श्रेणी में सातवें स्थान पर आना इस बात का संकेत है कि गोरखपुर विश्वविद्यालय पारदर्शी प्रशासन, अच्छी शिक्षा व्यवस्था और मजबूत नेतृत्व की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने खुशी जताते हुए कहीं कि "यह हमारे संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है। पहली बार इंडिया टुडे की रैंकिंग में शामिल होना हमारे लिए गर्व की बात है।" उन्होंने आगे कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, पारदर्शिता और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इंडिया टुडे–एमडीआरए रैंकिंग में देशभर के 655 सरकारी विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन किया गया। यह मूल्यांकन 110 से ज्यादा मानकों पर आधारित था, जिनमें शिक्षा की गुणवत्ता, प्रशासन, आधारभूत ढांचा, छात्रों की सफलता, और प्रतिष्ठा जैसे महत्वपूर्ण पहलू शामिल थे।
Published on:
03 Aug 2025 01:44 am