3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

शाकाहारी मंचूरियन डिश में मिली हड्डी, नाराज युवकों का हंगामा…बोले, सावन में हिंदू धर्म भ्रष्ट किया

गोरखपुर में एक रेस्टोरेंट में ग्राहकों के शाकाहारी नाश्ते में हड्डी मिलने के बाद हंगामा मच गया, जहां एक पर युवकों ने खाने में हड्डी मिलने की बात बोली वहीं मालिक बोले की बिल न भरना पड़े इसलिए यह नाटक किया। गया।

Up news, gorakhpur
फोटो सोर्स: पत्रिका, गोरखपुर में शाकाहारी खाने में मिली हड्डी, हंगामा

गोरखपुर के एक प्रतिष्ठित होटल से हैरान करने वाला मामला आया हैं, यहां लंच करने गए युवकों ने शाकाहारी खाने में हड्डी मिलने पर जमकर हंगामा किए। विवाद बढ़ता देख स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों को समझाया और मामला शांत कराया।

सावन में वेज डिश में मिली हड्डी

रेस्टोरेंट में गए युवकों का कहना है कि सावन के महीने में वेज डिश में हड्डी सामग्री मिलने से हम लोगों का सावन पूजा भंग हुआ है, इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट कर्मियों ने शिकायत करने पर अभद्रता की। वहीं होटल मालिक का कहना है बिल अधिक आने पर युवकों ने यह ड्रामा किया, फिलहाल इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

जानिए पूरा मामला

गोरखपुर के विनय विश्वकर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को वह अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट 'बिरयानी बे' गए थे। उन्होंने ने कहा कि कुछ दोस्त वेज खाने का ऑर्डर दिए, और कुछ दोस्तों ने नॉन वेज का ऑर्डर दिया था। विनय ने कहा कि उन्होंने मंचूरियन डिश का ऑर्डर दिया था। जैसे ही खाना शुरू किया, उसमें हड्डी के टुकड़े मिले।

हड्डी के टुकड़े दिखाए जाने के बाद भी मालिक का इंकार

हड्डी देखते ही विनय ने रेस्टोरेंट कर्मी को बुलाकर हड्‌डी दिखाई, फिर रेस्टोरेंट मालिक को बुलाया। प्लेट में हड्डी के टुकड़े दिखाए जाने के बाद भी मालिक ने इनकार कर दिया। इस बीच बहस होने लगी और रेस्टोरेंट मालिक की सूचना पर पुलिस पहुंच गई, विनय का आरोप है कि पुलिस ने भी उन लोगों की नहीं सुनी और धक्का देकर बाहर कर दिया

मालिक बोले…बिल ने देना पड़ा इसीलिए किया ड्रामा

दूसरी ओर रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि उन लोगों ने वेज और नॉनवेज दोनों ही ऑर्डर किए थे। सभी ग्राहक एक ही टेबल पर बैठकर खा रहे थे। ऐसे में यह तय करना मुश्किल है कि हड्डी किस डिश में और किस प्लेट से मिली। ग्राहकों ने जानबूझकर ऐसा ड्रामा किया ताकि उन्हें बिल न देना पड़े। फिलहाल दोनों पक्ष अपने बातों को ही रख रहे हैं।