4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

बोलोरो हादसे में मृतकों की संख्या हुई 12 लापता रचना का शव, घटनास्थल से कई किलोमीटर मीटर दूर नहर में मिला

पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो के रविवार को अनियंत्रित होकर सरयू नहर में पलट गई थी। जिसमें 11 मृतकों के शव को बरामद कर लिया गया था। जबकि एक बच्ची लापता थी। उसका तो आज घटनास्थल से करीब 32 किलोमीटर दूर नहर में मिला है।

Gonda News
नहर में गिरी बोलेरो फोटो सोर्स पत्रिका

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसे में पृथ्वीनाथ मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो सरयू नहर में पलट गई। जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। खासकर जब यह सामने आया कि मृतकों में एक ही परिवार के दस सदस्य शामिल हैं।

गोंडा के मोतीगंज थाना क्षेत्र स्थित सीहागांव के रहने वाले रामकरन गुप्ता अपने परिवार और परिचितों के साथ बोलेरो से अयोध्या स्थित पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रविवार सुबह जब उनका वाहन रेहरा गांव के पास सरयू नहर पुल से गुजर रहा था। तभी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। वाहन में कुल 16 लोग सवार थे। जबकि उसकी क्षमता सिर्फ 7 से 9 लोगों की ही थी।

एक ही परिवार के मृतकों की संख्या पहुंची 10

हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 लोगों के शव रविवार को ही बरामद कर लिए गए थे। जिनमें एक ही परिवार के नौ सदस्य शामिल थे। सोमवार को लापता चल रही किशोरी रचना कसौंधन का शव भी बनकसिया शिवरतन सिंह गांव के पास सरयू नहर से बरामद हुआ। वह भी उसी परिवार से संबंधित थी। इस तरह अब मरने वालों में एक ही परिवार के दस लोग हो गए हैं। हादसे में चार लोग सुरक्षित निकल आए थे।

घटनास्थल से करीब 32 किलोमीटर दूर मिला शव

रचना का शव घटना स्थल से करीब 32 किलोमीटर दूर, 25 घंटे बाद मिला। राहत और बचाव कार्य में एसडीआरएफ की टीम लगातार लगी रही। हादसे के बाद से सीहागांव गांव में मातम का माहौल है। रविवार को गांव के कई घरों में चूल्हे नहीं जले। मृतकों का अंतिम संस्कार राजापुर परसौरा व अयोध्या के सरयू घाट पर किया गया। एक साथ 11 अर्थियों को जाते देख गांव में गमगीन सन्नाटा फैल गया। इस हृदयविदारक घटना ने प्रशासन और लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस व प्रशासन की टीमें मौके पर तैनात हैं। और पूरे मामले की जांच की जा रही है।